TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Tata Nexon CNG Price: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review और कीमत

Tata Nexon CNG Price: टाटा ने अपने पॉपुलर कार नेक्सन का CNG वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। टाटा नेक्सन सीएनजी (Tata Nexon CNG) में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 25 Sept 2024 4:18 PM IST
Tata Nexon CNG Price, Tata Nexon CNG Features, Tata Nexon CNG Review, Tata Nexon CNG Price in India, Automobile, Automobile News
X

Tata Nexon CNG Price, Tata Nexon CNG Features, Tata Nexon CNG Review, Tata Nexon CNG Price in India, Automobile, Automobile News

Tata Nexon CNG Price: टाटा ने अपने पॉपुलर कार नेक्सन का CNG वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। टाटा नेक्सन सीएनजी (Tata Nexon CNG) में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपए रखी गई है। Tata Nexon CNG को 8 वेरिएंट में पेश किया गया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Tata Nexon CNG के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Tata Nexon CNG के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Tata Nexon CNG Features Review)

Tata Nexon CNG के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Tata Nexon CNG Features, Price And Review) की बात करें तो Tata Nexon CNG के फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में वेंटिलेटेड सीटें, वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। ये गाड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन के साथ 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। इस गाड़ी में वायरलेस चार्जर,8 स्पीकर और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। Tata Nexon CNG में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर के अलावा लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री मिलता है। ये गाड़ी वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ सीक्वेंशियल LED डीआरएल जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Tata Nexon CNG सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा के अलावा ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, बारिश सेंसर वाले वाइपर, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) मिलता है। ये गाड़ी हिल होल्ड कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, फायर प्रोटेक्शन डिवाइस और गैस लीक डिटेक्टर जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है।


Tata Nexon CNG इंजन: नेक्सन CNG में टाटा की ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी है। इसमें दो CNG सिलेंडर हैं जिनकी कुल क्षमता 60 लीटर है। इन सिलेंडरों को कार के बूट में लगाए गए हैं, बावजूद इसके बूट में अभी भी 321 लीटर की जगह बच जाती है।

Tata Nexon CNG में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो सीएनजी मोड में चलने पर 99bhp और 170Nm का पीक टॉर्क देने में मदद करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इस गाड़ी की माइलेज 24 km/kg है। Tata Nexon CNG के लॉन्च के साथ, अब पेट्रोल, डीजल, ईवी और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन मिलता है।

Tata Nexon CNG वेरिएंट की कीमत (Tata Nexon CNG Price)

Tata Nexon CNG वेरिएंट की कीमत (Tata Nexon CNG Price in India) की बात करें तो इस गाड़ी के आठ वेरिएंट के नाम स्मार्ट (ओ), स्मार्ट+, स्मार्ट+ एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव+ और फियरलेस+ पीएस है। इनकी कीमत भी क्रमश: 8.99 लाख, 9.69 लाख, 9.99 लाख, 10.69 लाख,11.69 लाख,12.19 लाख और 14.59 लाख रुपए तय की गई है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story