TRENDING TAGS :
Tata Nexon vs New Honda Amaze: किसे खरीदना फायदे की डील
Tata Nexon vs New Honda Amaze: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में नई होंडा अमेज लॉन्च हुई है।
Tata Nexon vs New Honda Amaze: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में नई होंडा अमेज लॉन्च हुई है जिसकी तुलना फीचर्स के मामले में टाटा नेक्सन से हो रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Tata Nexon vs New Honda Amaze में से किसे खरीदना फायदे की डील:
Tata Nexon के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Tata Nexon Features, Specifications, Price And Review):
Tata Nexon में 10.25-इंच फ़ुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। ये गाड़ी वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, हाइट एडजस्टेबल फ़्रंट सीट ओर क्रूज़ कंट्रोल जैसे धांसू फीचर्स के साथ मार्केट में आता है। इस कार के इंटीरियर को और भी ज्यादा बेहतर बनाया गया है। Tata Nexon में कंपनी द्वारा बहुत से सुरक्षित फीचर्स दिए गए हैं। Tata Nexon में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। Tata Nexon की एक्स शोरूम कीमत मात्र 8 लाख रुपए से शुरू है।
New Honda Amaze के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (New Honda Amaze Features, Specifications, Price And Review):
Honda Amaze में टॉप क्लास 416 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। नई होंडा अमेज में मैनुअल वेरिएंट 18.65 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.46 किमी/लीटर तक के माइलेज मिलता है। नई होंडा अमेज में 8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम भी ग्राहकों को मिलता है। ये गाड़ी 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर सपोर्ट के साथ मार्केट में उतरी है। इस गाड़ी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी गई है। New Honda Amaze के ऑटोमैटिक सीवीटी वेरिएंट की कीमत लगभग 9.19 लाख रुपए से शुरू होती है। New Honda Amaze के टॉप-एंड अमेज की कीमत करीब 10.89 लाख रुपए तय की गई है। Honda Amaze की कीमत लगभग 7 लाख 99 हजार 900 रुपए एक्स-शोरूम है।