Tata Punch में मिलेगा नया अपडेट, लुक और डिजाइन होगा बदलाव

Tata Punch New Update: टाटा मोटर्स की तगड़ी फीचर्स वाली गाड़ी Tata Punch को भारत में काफी पसंद किया जाता है। वहीं कंपनी भी Tata Punch के अपडेटेड मॉडल को लाने की तैयारी में है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 15 Sep 2024 6:49 AM GMT
Tata Punch
X

Tata Punch 

Tata Punch New Update: टाटा मोटर्स की तगड़ी फीचर्स वाली गाड़ी Tata Punch को भारत में काफी पसंद किया जाता है। वहीं कंपनी भी Tata Punch के अपडेटेड मॉडल को लाने की तैयारी में है। इसके टेस्टिंग मॉडल को स्पॉट किया गया है। दरअसल Tata Punch का नया ब्रोशर सामने आया है, जिसमें कंपनी इसे नए फीचर्स के साथ लाने की तैयारी में हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं नई Tata Punch किन फीचर्स के साथ आएगी:

2024 Tata Punch की नई अपडेट और फीचर्स (Tata Punch New Update And Features):

2024 Tata Punch की नई अपडेट और फीचर्स (Tata Punch New Update And Features) की बात करें तो इस गाड़ी के प्योर वेरिएंट में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रियर पार्किंग सेंसर के साथ ISOFIX चाइल्ड सीट प्रोविजन मिल सकता है। ये गाड़ी चाबी के साथ सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट पावर विंडो, टिल्ट स्टीयरिंग, 90-डिग्री डोर ओपनिंग फीचर्स के साथ आएगी। इस गाड़ी में रियर फ्लैट फ्लोर, ORVM पर LED इंडिकेटर, ब्लैक ODH और ORVM, 4-इंच डिजिटल क्लस्टर फीचर्स मिलने वाला है। इस गाड़ी में डोर-व्हील आर्क और सिल क्लैडिंग, आइडल स्टार्ट स्टॉप (ISS) तकनीक (पेट्रोल) जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।


इस गाड़ी में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल+ सीएनजी इंजन मिलते हैं। इस गाड़ी में 12.5-इंच का बड़ा इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है, जिसमें वायरलेस स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी भी मिलती है। साथ ही, ये गाड़ी छह-स्पीकर वाला म्युज़िक सिस्टम, वायरलेस चार्जर, फ़ास्ट टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगी। इस गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो हेडलैम्प्स और वाइपर्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ़ जैसे हाई-ऐंड फ़ीचर्स भी मिलेंगे।

Tata Punch की कीमत (Tata Punch Price):

Tata Punch की कीमत (Tata Punch Price in India) की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपए है। वहीं इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपए तक है। ये गाड़ी भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story