TRENDING TAGS :
Tata Tiago EV Discount: टियागो और पंच EV समेत टाटा की चुनिंदा कारों को लेने का सुनहरा मौका, जानिए क्या होगी नई कीमत
Tata Tiago EV Discount: इस ऑफर में ग्राहक टाटा की कारों की खरीद पर 95,000 रुपए तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं
Tata Tiago EV Discount:भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने अपने चुनिंदा EV मॉडलों पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर स्कीम को लागू किया है। इस ऑफर के तहत टाटा के नए वाहनों की खरीद पर एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और ग्रीन बोनस जैसे विकल्पों को शामिल किया गया है। इस ऑफर में ग्राहक टाटा की कारों की खरीद पर 95,000 रुपए तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं जून महीने में जारी किए गए डिस्काउंट ऑफर में टाटा के किन वाहनों पर मिल रही कितनी छूट
टाटा पंच EV पर मिल रही इतनी छूट
जून महीने महीने में टाटा द्वारा पेश किया गया डिस्काउंट ऑफर के तहत टाटा पंच EV पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। भारतीय बाजार में इस EV की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख से लेकर 15.49 लाख रुपये के बीच है।इस इलेक्ट्रिक SUV को 2 बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें एक 25kWh की बैटरी मौजूद मिलती है। ये बैटरी सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है। वहीं इस कार में उपलब्ध दूसरे बैटरी विकल्प में 35kWh की बैटरी मिलती है। को फुल चार्ज पर 421 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है।
टाटा टियागो EV पर मिल रही इतनी छूट
डिस्काउंट ऑफर के अंतर्गत भारतीय बाजार की बेहद लोकप्रिय कार टाटा टियागो EV के 2024 में बने माॅडल्स के लॉन्ग-रेंज वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है, जबकि मिड-रेंज वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसकी कीमत 7.99 लाख से 11.89 लाख रुपये के बीच है।वहीं 2023 मॉडल के सभी वेरिएंट पर कुल 95,000 रुपये तक की छूट का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है।
नेक्सन EV की कीमत पर मिल रही इतनी छूट
वहीं टाटा की पॉपुलर कार पर डिस्काउंट ऑफर में नेक्सन EV के 2024 मॉडल के क्रिएटिव प्लस MR वेरिएंट के अलावा बाकी सभी वेरिएंट पर कंपनी कुल 85,000 रुपये तक बचत का लाभ दे रही है।जबकि इस एसयूवी कार के मिड-रेंज वेरिएंट में 30kWh बैटरी को शामिल किया गया है। ये बैटरी 325 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, जबकि लॉन्ग-रेंज (LR) में 40.5kWh की बैटरी 465 किलोमीटर की रेंज देती है।नेक्सन EV की कीमत 14.49 लाख-19.49 लाख रुपये के बीच है। कार निर्माता नेक्सन 2023 में बनी अपनी टाटा नेक्सन EV पर 1.35 लाख रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है।