Tata Motors Car: बाजार में धूम मचा रही टाटा की गाड़ियां , जानिए इनके बिक्री डिटेल

Tata Motors Car: यूनिट्स की पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा कार रही है। यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई 1,687 की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा

Jyotsna Singh
Published on: 10 Aug 2024 12:10 PM GMT
Tata Motors Car:
X

Tata Motors Car: 

Tata Motors Car: भारतीय ऑटोबाजार में टाटा मोटर्स अपने दिग्गज वाहनों के चलते निरंतर अपनी प्रतिष्ठा में वृद्धि करती जा रही है। लगातार सामने आ रहे बिक्री आंकड़ों के मुताबिक टाटा मोटर्स हर सेगमेंट में बाजी मारती जा रही है। हाल ही कंपनी ने अपने मॉडलों की बिक्री के आंकड़े जारी कर इस बात की जानकारी साझा की है। बिक्री आंकड़ों के मुताबिक टाटा मोटर्स ने जुलाई महीने में ऑटोमार्केट में सबसे ज्यादा वाहनों को सेल करने वाली कंपनी के तौर पर 44,727 बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही है। जुसमें टाटा पंच बिक्री के मामले में सर्वाधिक डिमांडिंग मॉडल साबित हुआ है। पंच ने लॉन्च के 34 महीनों में 4 लाख बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया है।इसकी बिक्री जुलाई, 2023 में 12,019 से सालाना आधार पर 34.13 फीसदी से बढ़कर 16,121 का आंकड़ा पार कर गई है।पिछले महीने की बिक्री रिकॉर्ड के मुताबिक टाटा की लोकप्रिय कार सफारी 2,109 यूनिट्स की पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा कार रही है। यह आंकड़ा पिछले साल जुलाई 1,687 की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा है।


टाटा के इन मॉडल की रही ये बिक्री रिपोर्ट

जुलाई महीने में टाटा मोटर्स के कुछ मॉडलों ने तगड़ी सफलता हासिल की है वहीं कुछ मॉडल अपने पिछले रिकॉर्ड की तुलना में बेहतर रिस्पॉन्स देने में असफल रहें हैं। जिनमें टाटा हैरियर का नाम शामिल हैं। टाटा टिगोर की बिक्री में 44 फीसदी गिरावट के साथ1,495 रह गई है। पिछले महीने 1,991 खरीदार हासिल कर छठा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। यह आंकड़ा जुलाई, 2023 में बिकीं 2,092 गाड़ियों की तुलना में 4.83 फीसदी कम है।


पंच के बाद ये है टाटा की मोस्ट सेलिंग कार

टाटा पंच के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में टाटा नेक्सन का नाम शामिल है।जुलाई में इस कार की 13,902 गाड़ियां बिकी हैं। वहीं पिछले पिछले साल इसी महीने में बिक्री आंकड़ा 12,349 रहा था।बात टाटा टियागो की करें तो जुलाई महीने 5,665 वाहनों की बिक्री के साथ टाटा टियागो 8,982 गाड़ियों की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में शामिल है। पिछले साल के मुताबिक इस कार की बिक्री इस साल घटकर 5,665 रह गई है।वहीं अल्ट्रोज कार टाटा की मोस्ट सेलिंग कार 7,817 वाहनों की बिक्री के साथ उस लिस्ट में चौथे स्थान पर रही है। पिछले महीने इस कार की बिक्री घटकर 3,444 तक सिमट गई है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story