×

Ventilated Seats Cars: इन पांच सस्ती कारों में मिलती है ऐसी वाली सीट, अब कार में मिलेगा ठंड का एहसास

Ventilated Seats Cars: गर्मियों का मौसम अब शुरू हो चुका है, ऐसे में इस भरी गर्मी से बचने के लिए लोगो ने घरों और गाड़ियों में AC चलाना भी शुरू कर दिया है।

Anjali Soni
Published on: 28 March 2025 2:58 PM IST
Ventilated Seats Cars
X

Ventilated Seats Cars(photo-social media)

Ventilated Seats Cars: गर्मियों का मौसम अब शुरू हो चुका है, ऐसे में इस भरी गर्मी से बचने के लिए लोगो ने घरों और गाड़ियों में AC चलाना भी शुरू कर दिया है। कई बार ऐसा होता है कि कार में ऐसी चलाने के बाद भी गर्मी लगना कम नहीं होता है। लेकिन इस परेशानी को कम करने के लिए कार में ऐसी वाली सीट आती है। अगर आप वेंटिलेटेड सीट के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि गर्मियों के मौसम में वेंटिलेटेड सीट्स से ठंडी हवा निकलती है, जो आपकी बैक को बहुत ठंडा कर देता है। आज हम आपको पांच सस्ती गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सीट में ठंडी हवा मिलती है।

Tata Altroz Racer Price

सबसे पहले नंबर पर आती है Tata Altroz Racer, इसमें इस प्रीमियम हैचबैक में वेंटिलेटेड सीट मिलता है, लेकिन इस कार के सभी वेरिएंट्स में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस गाड़ी के R3 वेरिएंट में ये फीचर आपको मिलेगा, अगर इस वेरिएंट के प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 10,99,990 रुपए है।

Kia Sonet Price

किआ की इस पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी वेंटिलेटेड सीट्स में आपको यह ऑप्शन मिलता है। लेकिन अगर आप भी ये फीचर चाहते हैं तो आपको इस गाड़ी का HTX या इससे ऊपर का कोई भी वेरिएंट खरीदना होगा। इसके कीमत की बात करें तो 11,82,900 रुपए है।

Tata Nexon Price

टाटा मोटर्स की इस गाड़ी में भी वेंटिलेटेड सीट्स मिलती है लेकिन इस फीचर को कंपनी ने Fearless Plus वेरिएंट में दिया है। इस वेरिएंट को खरीदने के लिए 13,29,900 रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे।

Kia Syros Price

किआ की इस नई गाड़ी में भी कंपनी ने वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया है, इस कार के HTX और इससे ऊपर के सभी मॉडल्स में ये फीचर उपलब्ध है। HTX वेरिएंट के लिए 13,29,900 रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे।

Tata Curvv Price in India

टाटा मोटर्स की पहली कूपे एसयूवी कर्व के Accomplished S वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं। इस वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 14,86,900 रुपए है। इससे ऊपर के सभी वेरिएंट्स में आपको ये फीचर मिल जाएगा।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story