×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Toyota Fortuner: टोयटा फार्चूनर से मुकाबले को तैयार है तीन कलर की यह लक्जरी कार

Toyota Fortuner: इसी कड़ी में अब निसान एक लग्जरी कार मार्केट में उतारने जा रही है। जिसका मुकाबला बाजार में टोयटा फार्चूनर और एमजी हेक्टर से होगा

Jyotsna Singh
Published on: 19 July 2024 5:17 PM IST
Toyota Fortuner
X

Toyota Fortuner

Toyota Fortuner: कार की दुनिया में लंबे समय से पारी खेल रहीं लक्जरी गाड़ियों का वर्चस्व कम होता दिख रहा है। क्योंकि अब ऑटोमार्केट में अधिकतर कम्पनियां लक्जरी गाड़ियों की रेस में आ गयी है। इसी कड़ी में अब निसान एक लग्जरी कार मार्केट में उतारने जा रही है। जिसका मुकाबला बाजार में टोयटा फार्चूनर और एमजी हेक्टर से होगा।

निसान एक्स-ट्रेल फीचर

निसान एक्स-ट्रेल में 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर का फीचर मिलेगा। ये कार 12.3 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ ऑफर की जा सकती है, जो इसके लुक्स को जबरदस्त लुक्स देगी। इस एसयूवी कार में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। निसान एक्स-ट्रेल कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा। बता दें ये सिस्टम सेंसर से चलता है और सड़क हादसा होने का खतरा होने पर ऑडियो और वीडियो अलर्ट जारी करता है। निसान एक्स-ट्रेल के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील मिलेंगे,ये कार क्रूज कंट्रोल और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज के साथ आती है। कार में एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कार के इंटीरियर में डुअल कलर ऑप्शन मिलेगा।


निसान एक्स-ट्रेल पॉवर इंजन

इस कार में हाइब्रिड इंजन मिलेगा, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा।निसान एक्स-ट्रेल कार का हाई पावर इंजन 204 एच.पी. पावर और 305 एन.एम. का टॉर्क जनरेट करेगा।


निसान एक्स-ट्रेल डिज़ाइन

निसान एक्स-ट्रेल फुल साइज एस.यू.वी और हाइट 1725एम.एम.की है, ये कार फ्रंट से दिखने में मस्कुलर लुक देती है।कार में 2705 एम.एम.का लंबा व्हीलबेस है जिससे ये लग्जरी लुक्स देती है। बता दें कार के अगले बंपर से पीछे तक की दूरी को व्हीलबेस कहते हैं। इस कार में 210एम.एम. का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। कार में ब्लैक सिल्वर व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेंगे। जानकारी के अनुसार ये कार 1.5 लीटर के इंजन पावरट्रेन में आएगी और इस कार में बड़ी सनरूफ मिलेगीये बिग साइज कार 20 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है।निसान की इस कार में 550 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।


निसान एक्स-ट्रेल कीमत

फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की डिलीवरी डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है।अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार 40 से 45 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। इंडिया में ये कार तीन कलर और पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिलेगी। ग्लोबल मार्केट में इस कार को 2021 में लॉन्च किया गया है, इंडिया में इस कार को 5 और 7 दोनों सीट ऑप्शन में पेश किया जाएगा। वहीं निसान एक्स-ट्रेल को प्रतिद्वंदी कार फार्चूनर की बात करें तो ये कार 14.4 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें टोयोटा 2755 सीसी का हाई पावर इंजन दिया गया है। कार को हिल असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। कार का बेस मॉडल 41.96 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story