TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Toyota Cars Booking: अगर आपने टोयोटा की इन कारों की कराई है बुकिंग, तो करना पड़ सकता है और इंतजार

Toyota Cars Booking: इस कम्पनी ने अपने दो लोकप्रिय मॉडल रुमियन और इनोवा हाइक्रॉस MPV के अप डेटेड मॉडल को पेश किया था। जिसके लिए बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी थी। वहीं अब इन गाड़ियों की चाबी को हासिल करने के लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 8 Nov 2023 11:15 AM IST (Updated on: 8 Nov 2023 11:16 AM IST)
Toyota cars
X

Toyota car  (photo: social media )

Toyota Cars Booking: टोयोटा की गाड़ियां अपनी स्ट्रॉन्ग बिल्ड बॉडी और शानदार फीचर्स के चलते ग्राहकों की खासा पसंद की जाती हैं। यही वजह है कि ऑफ रूट जर्नी के शौकीन ज्यादातर टोयोटा की गाड़ियों को ही पहली पसंद मानते आए हैं। हाल हीं में इस कम्पनी ने अपने दो लोकप्रिय मॉडल रुमियन और इनोवा हाइक्रॉस MPV के अप डेटेड मॉडल को पेश किया था। जिसके लिए बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी थी। वहीं अब इन गाड़ियों की चाबी को हासिल करने के लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है। यानी अगर आप दिवाली पर आपनी नई टोयोटा कार को दरवाजे की शोभा बनाने की योजना बना रहे हैं तो अभी आपको मायूस होना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि कंपनी आखिर कब तक अपने इन मॉडल की डिलीवरी आरंभ करने वाली है.....

टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर है इतना वेटिंग पीरियड

टोयोटा की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी कार में शुमार इनोवा हाईक्रॉस के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन मॉडल जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। इस मॉडल की यदि बुकिंग कराई है तो इसके लिए आपको महीने दो महीने नहीं बल्की इसके लिए 15 महीने यानी 2025 मे आपको ये कार डिलीवर की जाएगी। तब तक इंतजार करना होगा।

वही बात करें कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के सीएनजी वर्जन की तो इस मॉडल का भी वेटिंग पीरियड थोड़ा लम्बा है। इस गाड़ी को बुकिंग के पश्चात आपको 2025 तक यानी 16 महीने बाद गाड़ी की डिलीवरी पाने के लिए अभी धैर्य रखना होगा।


टोयोटा रुमियन पर है इतना वेटिंग पीरियड

क्या आपने बेहद शानदार एसयूवी में शामिल टोयोटा रुमियन MPV की बुकिंग कराई हैं और जल्द से जल्द अपनी इस नई एसयूवी पर एक लॉन्ग ड्राइव का लुत्फ उठाना चाहते हैं। तो इसके लिए अभी आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। टोयोटा रुमियन की डिलीवरी देने में कंपनी अभी एक साल का समय लगा सकती है।

टोयोटा रुमियन CNG वर्जन की डिलीवरी की अगर बात करें तो इस एसयूवी की डिमांड इसके दूसरे वेरिएंट्स से के कहीं अधिक है । कम्पनी इसकी लगातार बढ़ती मांग के कारण अस्थाई तौर पर इस एसयूवी की बुकिंग लेना बंद कर दिया था वहीं इस एसयूवी की डिलीवरी देने में करीब 18 महीने का समय लगा सकती है।


कंपनी के सबसे महंगे मॉडल वेलफायर पर भी 15 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। कुछ गाड़ियों की डिलीवरी के लिए आपको अगले साल दिवाली तक इंतजार करना पड़ सकता है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story