Toyota Fortuner SUV: हाइब्रिड तकनीक के साथ टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर एसयूवी एमएचईवी लॉन्च

Toyota Fortuner SUV: फॉर्च्यूनर एमएचईवी नाम के इस नए मॉडल में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को हिलक्स एमएचईवी से साझा किया गया है

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 20 April 2024 3:30 AM GMT (Updated on: 20 April 2024 3:30 AM GMT)
Toyota Fortuner ( Social Media Photo)
X

Toyota Fortuner ( Social Media Photo)

Toyota Fortuner SUV: वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने एसयूवी सेगमेंट में विस्तार करते हर एक और धाकड़ मॉडल को शामिल किया है। कंपनी ने इस एसयूवी फॉर्च्यूनर एमएचईवी का शुरुआती दौर में दक्षिण अफ्रीका में माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट पेश किया है। जिसके बाद, टोयोटा आने वाले महीनों में इस एसयूवी को अन्य बाजारों में पेश करने की योजना बना रही है। भारतीय रेंज में शामिल फॉर्च्यूनर लेजेंडर के डिज़ाइन से मिलता जुलता लुक और स्टाइल अगामी फॉर्च्यूनर एमएचईवी को दिया गया है। फॉर्च्यूनर एमएचईवी नाम के इस नए मॉडल में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को हिलक्स एमएचईवी से साझा किया गया है।आइए जानते हैं फॉर्च्यूनर एमएचईवी से जुड़े डिटेल्स के बारे में

फॉर्च्यूनर एमएचईवी फीचर्स

फॉर्च्यूनर एमएचईवी में शामिलफीचर्स में टोयोटा के सेफ्टी सेंस एडीएएस सूट और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम मिल सकता है। इस एसयूवी के एंटीरियर में शामिल अपडेट्स में कई मामूली बदलाव किए गए हैं। टोयोटा का ये हाईटेक मॉडल फॉर्च्यूनर एमएचईवी एसयूवी कार छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और दो-पहिया ड्राइव और चार-पहिया ड्राइव दोनों विकल्प के साथ निर्मित की गई है। इस एसयूवी के ​​भारत में लॉन्च को लेकर अभी तक कंपनी का रुख स्पष्ट नहीं है। टोयोटा कंपनी वर्तमान समय में पेट्रोल, पेट्रोल-हाइब्रिड, पेट्रोल-सीएनजी और डीजल मॉडल पेश करती है।वहीं अब डीजल माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को बाजार में जल्द ही उतार सकती है।


फॉर्च्यूनर एमएचईवी पॉवर ट्रेन

हाइब्रिड तकनीक से लैस फॉर्च्यूनर एमएचईवी में शामिल पॉवर ट्रेन की खूबियों की बात करें तो इस कार में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.8-लीटर डीजल इंजन को शामिल किया गया है। जबकि ये एसयूवी फॉर्च्यूनर 2.8-लीटर डीजल मॉडल की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक ईंधन दक्षता का दावा करती है। ये फॉर्च्यूनर का हाइब्रिड सिस्टम इंजन 201hp प्रति 500Nm क्षमता के साथ अतिरिक्त 16hp और 42Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता से लैस है। कंपनी इस एसयूवी में शामिल निष्क्रिय स्टार्ट-स्टॉप फ़ंक्शन तकनीक के कारण एडवांस थ्रॉटल रिस्पॉन्स और स्मूथ इंजन रीस्टार्ट जैसे अत्याधुनिक सुविधाओं को भी शामिल करती है। टोयोटा कंपनी की अगामी एसयूवी फॉर्च्यूनर एमएचईवी की कीमतों को लेकर अभी तक किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story