×

Toyota Innova Hycross: टोयोटा इनोवा के हाईक्रॉस लिमिटेड एडिशन GX मॉडल ने मारी एंट्री, मिलेंगी कई खास खूबियां

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition: टोयोटा कम्पनी ने एक नई MPV इनोवा हाईक्रॉस से पर्दा हटाया था। जिसे लॉन्च करने के बाद जबरदस्त सफलता हासिल हुई। इस मॉडल पर मिली प्रतिक्रिया को कैश करते हुए अब कंपनी इस गाड़ी को कुछ खास फीचर्स के साथ लैस कर पेश करने जा रही है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 24 Nov 2023 7:15 AM IST (Updated on: 24 Nov 2023 7:15 AM IST)
Toyota Innova Hycross GX Limited Edition
X

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition  (photo: social media )

Toyota Innova Hycross GX Limited Edition: भारतीय ऑटो मार्केट में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की गाड़ियों की खासा डिमांड है। बेस्ट ऑफरूट वाहनों की लिस्ट में टोयोटा की गाड़ियों का नाम भी शामिल है। 2022 में भारतीय बाजार में टोयोटा कम्पनी ने एक नई MPV इनोवा हाईक्रॉस से पर्दा हटाया था। जिसे लॉन्च करने के बाद जबरदस्त सफलता हासिल हुई। इस मॉडल पर मिली प्रतिक्रिया को कैश करते हुए अब कंपनी इस गाड़ी को कुछ खास फीचर्स के साथ लैस कर पेश करने जा रही है। टोयोटा ने अपने पॉपुलर मॉडल इनोवा को 24 फरवरी, 2005 को लॉन्च किया था। उस समय टोयोटा ने इस गाड़ी को 7-सीटर केबिन के साथ मात्र 6.82 लाख रुपये में लॉन्च किया था। यह देश की पहली टोयोटा कम्पनी की लग्जरी सेगमेंट की सबसे सफल MPV के तौर पर साबित हुई थी। परिणामस्वरूप इनोवा ने अपने लांच के बाद के 18 साल के सफर में 10 लाख यूनिट्स से भी ज्यादा गाड़ियों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था। आइए जानते हैं टोयोटा कम्पनी की लेटेस्ट एमपीवी, लिमिटेड एडिशन GX वेरिएंट से जुड़ी खूबियों के बारे में....

टोयोटा इनोवा लिमिटेड एडिशन GX मॉडल डिजाइन

की खूबियों की बात करें नए फीचर्स के तौर पर इसके लुक को काफी ज्यादा खूबियों से लैस कर अपडेट किया गया है। गाड़ी के पावरट्रेन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। टोयोटा इनोवा लिमिटेड एडिशन GX मॉडल को बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है। नए फीचर्स के तौर इस इसमें क्रॉम ग्रिल, फ्रंट और रियर बंपर पर स्किड प्लेट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस एमपीवी के साइड में ORVMs, क्रोम विंडो गार्निश, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और पहले से बड़े डिजाइनर अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस एमपीवी के पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक शार्क-फिन एंटीना को शामिल किया गया है।इसके अलावा गाड़ी को प्लैटिनम व्हाइट रंग का भी विकल्प मिला है।


टोयोटा इनोवा लिमिटेड एडिशन GX मॉडल पावरट्रेन

टोयोटा इनोवा लिमिटेड एडिशन GX मॉडल में पावरट्रेन की बात करें तो सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई गाड़ी में एक 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन भी है, जो E-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसी के साथ इस एमपीवी में 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें 'डायरेक्ट शिफ्ट' CVT गियरबॉक्स है। यह इंजन 174hp की पावर और 197Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। टोयोटा की इस गाड़ी की रेंज और स्पीड की बात करें तो ये कार करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से भाग सकने में सक्षम है।


टोयोटा इनोवा GX मॉडल फीचर्स

टोयोटा इनोवा GX मॉडल में शामिल फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में पावर्ड ओटोमन सीटें, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ , मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ जैसे अत्याधुनिक तकनीक से लैस फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का फ्लोटिंग-टाइप इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलता है।टोयोटा इनोवा GX के केबिन में चेस्टनट रंग का डैशबोर्ड भी शामिल है। साथ ही इसमें VX ट्रिम के समान डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच चेस्टनट प्लास्टिक, डोर पैड्स पर वुड-फिनिश देखने को मिलती है जो इसे काफी आकर्षक लुक प्रदान करती है।

टोयोटा इनोवा लिमिटेड एडिशन GX मॉडल की कीमत

देश में टोयोटा इनोवा के लिमिटेड एडिशन GX मॉडल की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी के प्लैटिनम व्हाइट रंग वाले वेरिएंट के लिए 9,500 रुपये अधिक देने होंगे। वहीं इसकी कीमत करीब ₹20.07 लाख रुपये है। इसके स्टैंडर्ड GX मॉडल की कीमत की बात करें तो इस मॉडल की कीमत अपने प्रीमियम मॉडल की तुलना में करीब 40,000 रुपये कम है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story