×

'The All New Toyota Innova Hycross'- नाम ही काफी है

Toyota Innova Hycross 2023: नई इनोवा हायक्रॉस (सेल्फ चार्जिंग हाइब्रीड इलेक्ट्रिक व्हीकल) की टैग लाइन है माय-न्यू हाय। इसका अर्थ है पीछले सत्रह वर्षों से टोयोटा इनोवा नंबर वन फेमिली कार का खिताब अपने पास रखें हुए है।

Prashant Sharma
Published on: 6 Jan 2023 12:57 PM GMT
Toyota Innova Hycross
X

Toyota Innova Hycross (Newstrack)

Toyota Innova Hycross: टोयोटा इनोवा नाम ही काफी है। नई इनोवा हायक्रॉस (सेल्फ चार्जिंग हाइब्रीड इलेक्ट्रिक व्हीकल) की टैग लाइन है माय-न्यू हाय। इसका अर्थ है पीछले सत्रह वर्षों से टोयोटा इनोवा नंबर वन फेमिली कार का खिताब अपने पास रखें हुए है। 2005 से टोयोटो इनोवा अपने लीजेण्डरी इमेज के साथ अब नई इनोवा अपने नये तकनीक पर आ गई है। आल नई इनोवा हायक्रॉस सेल्फ- चार्जिंग हाइब्रीड इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल और बैटरी पर चलेगी। इनोवेटिव मल्टीपरपज क्रॉसओवर इनोवा के आगे के लुक में आमूल-चूल परिवर्तन किया गया है।

आगे ग्लैमरस फ्रंट ग्रील के साथ बोनट पर क्रिज लाइन बोल्ड अवतार में है। ट्राइ-आई एल.ई.डी. हेडलैम्प ड्यूल फन्क्शन डी.आर.एल. लाइट दिया गया है। इसमें फर्स्ट इन सीगमेन्ट डी.आर.एल. इन्डीकेटर दिया गया है। जो देखने में बहुत ही सुन्दर दिखता है। पीछे टेल गेट पर शोल्डर लाइन से नई इनोवा की खूबसूरती देखते ही बनती है।

एलईडी टेललैम्प, रूफ स्पॉइलर, सुपर क्रोम R18 एलॉय व्हील नई इनोवा हाय क्रॉस को आकर्षक बनाते हैं। फर्स्ट इन सेगमेंट वेन्टीलेटेड सीट, पैनोरमिक सनरूफ , मूड लाइटिंग के साथ रूफ माउंटेड ए. सी. वैंट्स के साथ आ रहा है। यह एक प्रीमियम फीचर्स के साथ आराम और आनंद भी देता है।

आंतरिक साज सज्जा में डार्क चेस्टनट ड्यूल टोन डैशबोर्ड सॉफ्ट टच इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ देने से प्रीमियम गुणवत्ता में चार चांद लग जाता है । 17.8 से.मी., टी.एफ.टी. इंस्रुमेन्ट क्लस्टर, आधुनिक 360 डिग्री विव कैमेरा, 9 स्पीकर जे.बी.एल. कंपनी का सबवूफर सिस्टम दिया गया है इससे गीतों के मधुर आवाज के साथ जबरदस्त ज़ंकार मिलता है।

फर्स्ट इन सेगमेंट रियर विंडो सनशेड , पावर बैक डोर के साथ आ रहा है। वहीं ग्राहकों के लिए फर्स्ट इन सेगमेंट मल्टी ज़ोन ए. सी. आगे और पीछे के सीटों पर ज्यादा आराम के लिए दिया गया है। ड्राइवर सीट पर ज्यादा आराम के लिए 8 वे पावर सीट मेमोरी फ़ीचर के साथ है।

फर्स्ट इन सेगमेंट एलेक्ट्रॉरोमिक आई. आर. वी. एम. उपलब्ध है । 25.62 से. मी. आडियो टच स्क्रीन दिया गया है। फर्स्ट इन सेगमेंट पावर आटोमन सीट लम्बी स्लाइड के साथ आ रहा है यह फीचर ग्राहकों को प्रीमियम होने का अहसास कराता है। परफॉरमेन्स में नई इनोवा हायक्रॉस 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन में आ रहा है।

यह पेट्रोल इंजन टी. एन. जी. ए. तकनीक पर मोस्ट एडवांस हाइब्रीड इलेक्ट्रिक मोटर 5th जनरेशन सेल्फ चार्जिंग हाईब्रीड तकनीक पर आधारित है। जोकि बेस्ट इन क्लास 21.1 कि.मी. का माइलेज देता है। नई इनोवा मोनोकॉप फ्रेम पर आधारित है।

जिसके कारण हायक्रॉस के ड्राइविंग परफॉर्मेन्स में आराम का कोई जवाब नही है । इनोवा हाय क्रॉस कार की सेल्फ- चार्जिंग हाइब्रीड बैटरी की वारंटी 8 साल की दी गई है । यह एक पीस ऑफ माइंड देता है।

फर्स्ट इन सिगमेंट पैड्लशिफ्टर, TNGA हाइब्रीड पेट्रोल इंजन E - ड्राइव ट्रान्समिशन के साथ आ रहा है, जिसमें 21.1 कि.मी. का अच्छा माइलेज मिल रहा है। ड्राइव मोड स्वीच ऑपशन उपलब्ध है जिसे डायरेक्ट शिफ्ट CVT ऑपशन पर भी चला सकते हैं।

टोयोटा सेफ्टी सेन्स के अन्तर्गत हायक्रॉस में डायनेमीक रडार कूज कन्ट्रोल, लेन ट्रेस असीस्ट, ब्लाइन्ड स्पॉट मॉनीटर , रियर क्रॉस ट्रैफिक एलर्ट, प्री-कोलीजन सिस्टम (वार्निंग), 6 एस.आर.एस. एयर बैग, पार्किंग ब्रेक, आगे और पीछे पार्किंग सेन्सर, रियर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनीक पार्किंग ब्रेक, आटो हाइ बीम जैसे आधुनिक सेफ्टी फ़ीचर्स से लैस टोयोटा इनोवा हायक्रॉस ग्राहकों को वर्डक्लास सुरक्षा दे रहा है।

टोयोटा आई-कनेक्ट इंन्टीलीजेन्ट 65 प्लस कनेक्टेड फिचर्स के साथ आ रहा है जिसमें ग्राहक अपने नई टोयोटा इनोवा हायक्रास को रिमोट के द्वारा इंजन को स्टार्ट, स्टॉप कर सकते है।

फैमिली कार को लॉक / अनलॉक कर सकते हैं , रिमोट से ए.सी. कन्ट्रोल कर सकते हैं, इनोवा में रिमोट इमोबलाइजर के साथ ग्राहक अपने इनोवा कार को फाइन्ड मायकार कर कार की लोकेशन देख सकते हैं, और व्हीकल हेल्थ जैसे अन्य फिचर्स को रिमोट एप, स्मार्ट वाच से देख सकते हैं और कन्ट्रोल भी कर सकते हैं ।

इनोवा हायक्रास में एक नया रंग ब्लैकिश अजेहा ग्लास फ्लैक के साथ प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, सिल्वर मेटालीक, अवन्त ग्रेड ब्रोन्ज मेटालीक, एटीट्यूड ब्लैक मीका, सुपर व्हाइट ये सात रंग आते है।

वैरिएंट की बात करें तो नई टोयोटा इनोवा में G 7, G 8, GX 7, GX 8, VX 7, VX 8, ZX , ZX (O) . ग्रैड आ रहे हैं। टोयोटा इनोवा में स्टैण्डर्ड वारंटी 3 साल या एक लाख कि.मी. का आ रहा है।

एक्सटेण्डेड वारंटी का विकल्प 5 साल या दो लाख बीस हजार कि.मी. का दिया जा रहा है। लखनऊ उ. प्र. में नई इनोवा हायक्रास का एक्स शोरूम क़ीमत लगभग Rs.18.30 लाख से Rs.28.97 लाख तक में आ रही है।

(लेखक ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ हैं।)

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story