×

Toyota: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी कुछ सेगमेंट की कीमत में किया इजाफा, आइए जानते हैं कितनी हुई प्राइज हाइक

Toyota: कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के माध्यम से ये बात सामने आई है कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी कुछ सेगमेंट की कीमत में इस वर्ष इजाफा किया है।

Jyotsna Singh
Published on: 7 Feb 2023 3:39 PM IST
Toyota
X

Toyota (Pic: Social Media)

Toyota: आपको बताते चलें कि टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने 1997 में किर्लोस्कर समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम में भारत में प्रवेश किया था। संयुक्त उद्यम से कंपनी ने 2000 में क्वालिस के लॉन्च के साथ भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में अपना पहला उत्पाद पेश किया था। इसका कारखाना बेंगलुरु के पास बिदादी , कर्नाटक में स्थित है।

इस समय कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के माध्यम से ये बात सामने आई है कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी कुछ सेगमेंट की कीमत में इस वर्ष इजाफा किया है। आपको बताते चलें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) प्रीमियम हैचबैक की कीमत में 12,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इन गाड़ियों की कीमतों में की गई यह बढ़ोतरी पूरी रेंज पर लागू होगी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में 7,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि हैचबैक के CNG वैरिएंट की कीमत 2,000 रुपये अधिक हो गई है। टोयोटा ग्लैंजा के लिए कीमतों में बढ़ोतरी ऑटोमेकर द्वारा टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद हुई है। साथ ही कार का ऑटोमैटिक वैरिएंट 12,000 रुपये महंगा हो गया है। इसके अलावा टोयोटा ने इस कार के दो सीएनजी वेरिएंट (S एंड G) पर भी 2,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. यानि टोयोटा के सीएनजी कारों पर सबसे कम दाम बढ़ाये हैं। आइए जानते है की ग्लैंजा गाड़ी की खासियत और उन वेरिएंट के बारे में जिनपर मूल्य वृद्धि की गई है,,

टोयोटा ग्लैंजा स्पेसिफिकेशन

टोयोटा ग्लैंजा हैचबैक कार मारुति सुजुकी बलेनो का ही रबैज वर्जन है। इसलिए इसमें मारुति बलेनो वाला 1.2 लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन ही मिलता है। जो इस कार को 90 PS की अधिकतम पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जिसे 5-स्पीड मेनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

टोयोटा ग्लैंजा फीचर्स

टोयोटा ग्लैंजा में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें एंड्रॉयड और ऑटो कारप्ले 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल फीचर भी उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें सेफ्टी फीचर के तौर पर 6 एयरबैग, एबीसी-ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट (ऑटोमेटिक वेरिएंट में) और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर भी मौजूद हैं।

टोयोटा ग्लैंजा की क्या है शुरुवाती कीमत

गाड़ियों पर मूल्य वृद्धि के बाद ग्लैंजा की शुरुआती कीमत 6.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई। आपको बताते चलें कि ग्लैंजा हैचबैक को मार्च , 2022 में ₹6.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर टोयोटा-सुजुकी ग्लोबल साझेदारी के हिस्से के रूप में मारुति सुजुकी बलेनो के एक रिबेज्ड वैरिएंट के रूप में लॉन्च किया गया था, जिसमें इन दो जापानी ऑटो दिग्गजों के बीच मॉडल साझा करना भी शामिल है। इस मॉडल ने हैचबैक सेगमेंट में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की वापसी को मार्क किया है।

पावरट्रेन

बलेनों का रीबैज वैरिएंट होने के बावजूद ग्लैंजा कार के डिजाइन में मामूली रिवीजन है। केबिन के इंटीरियर में आपको Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही इसमें टोयोटा आई कनेक्ट सपोर्ट, डिजिटल वॉयस असिस्टेंट मिलता है। ग्लैंजा (Glanza) में लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है।

टोयोटा ग्लैजा पावरट्रेन

इसके पावरट्रेन की बात करें तो टोयोटा ग्लैंजा में 1.2-लीटर 'केसीरीज' 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 77hp की पीक पावर और 113nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की क्या है वजह

कंपनी का कहना है कि रॉ मैटेरियल की बढ़ती कीमत और उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के कारण टोयोटा ग्लैंजा की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। टोयोटा एकमात्र ऑटो निर्माता नहीं है, जिसने इस तरह का तर्क देते हुए अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की है। इसकी वजह से कई अन्य कार ब्रांडों ने भी अपने व्हीकल्स की कीमतों में वृद्धि की है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story