TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Upcoming Toyota SUV: टोयोटा मोटर्स हाइब्रिड इंजन के साथ टीएनजीए-एफ प्लेटफार्म पर बेस्ड 3 गाड़ियों को ला रही है

Upcoming Toyota SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में धाकड़ पहचान रखने वाली हुंडई मोटर्स अपनी बेहतरीन गाड़ियां पेश करने के साथ एक कदम आगे की भी तैयारी करके चल रही है।

Jyotsna Singh
Published on: 10 Jun 2023 2:23 PM IST
Upcoming Toyota SUV: टोयोटा मोटर्स हाइब्रिड इंजन के साथ टीएनजीए-एफ प्लेटफार्म पर बेस्ड 3 गाड़ियों को ला रही है
X
Upcoming Toyota SUV (social media)

Upcoming Toyota SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में धाकड़ पहचान रखने वाली हुंडई मोटर्स अपनी बेहतरीन गाड़ियां पेश करने के साथ एक कदम आगे की भी तैयारी करके चल रही है। टोयोटा कम्पनी ने हाल ही में लॉन्च हुईं नई अर्बन क्रूज़र हाइराइडर और इनोवा हाइक्रॉस की ऑटो मार्केट में जबरदस्त बिक्री से सफलता का स्वाद चखा है। वहीं अब अपने अगले पायदान में टोयोटा साल 2024 को लेकर भी तैयारियां शुरू कर चुकी है। कंपनी न्यू जेनरेशन फॉर्च्यूनर को पेश करने की योजना के साथ ही अपने टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई 7-सीटर एसयूवी पर भी काम कर रही है। इसी क्रम में आपको बताते चलें कि टोयोटा, मारुति फ्रोंक्स क्रॉसओवर पर बेस्ड एक नई सब-4 मीटर एसयूवी भी जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इसी के साथ टोयोटा भारत में अपनी फ्यूचरिस्टिक मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये गाड़ियां एडवांस फीचर्स के साथ हाइब्रिड इंजन से लैस होंगी। वहीं टीएनजीए-एफ प्लेटफार्म पर बेस्ड ये न्यू जेनरेशन गाड़ियां टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा कोरोला क्रॉस,टोयोटा एसयूवी कूप साल 2024 में अपनी खूबियों से मार्केट में तहलका मचाने के लिए अभी से तैयार हैं। आइए जानते हैं टोयोटा की इन तीन फ्यूचरिस्टिक कारों के डिटेल्स.....

टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा अपनी नेक्ट जनरेशन फॉर्च्यूनर एसयूवी पर काम कर रही है। अगले साल इस मॉडल को कंपनी द्वारा 2024 में ग्लोबल तौर पर इसे पेश किया जाएगा। यह नया मॉडल माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और नए डीजल इंजन के साथ आएगा. इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ 1GD-FTV 2.8L डीजल इंजन मिलने की संभावना है। इसमें अधिक माइलेज और अधिक टॉर्क मिलने की उम्मीद की जा रही है। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर एक नए टीएनजीए-एफ प्लेटफार्म पर तैयार की जाएगी। जबकि। इसका मौजूदा मॉडल आईएमवी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह प्लेटफॉर्म आईसीई और हाइब्रिड सहित कई इंजन विकल्पों को सपोर्ट करता है। नया टीएनजीए-एफ प्लेटफॉर्म 2,850-4,180 mm के व्हीलबेस को सपोर्ट करता है।

टोयोटा कोरोला क्रॉस

टोयोटा कम्पनी का ये नया मॉडल टीएनजीए-सी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा जो इनोवा हाइक्रॉस और कोरोला क्रॉस के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। टोयोटा मोटर्स की यह नई एसयूवी इंडोनेशिया सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकने वाली कोरोला क्रॉस की 7-सीटर एसयूवी का रिबैज वर्जन हो सकती है। टोयोटा कोरोला क्रॉस में एक मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.0 लीटर एनए पेट्रोल और 2.0 लीटर एटकिसन साइकिल इंजन शामिल किया जाएगा। टोयोटा, भारतीय बाजार के लिए एक नई 7-सीटर एसयूवी पर काम कर रही है। जो अपने सेगमेंट में जीप मेरिडियन, महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कारों को टक्कर देगी, महिंद्रा एक्सयूवी 700 में एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन के साथ ADAS सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।

टोयोटा एसयूवी कूप

टोयोटा एसयूवी SUV कूप को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें एक 1.2L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और एक 1.0L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। दोनों इंजनों को सुजुकी के स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया जाएगा। टोयोटा, मारुति सुजुकी के फ्रोंक्स क्रॉसओवर पर आधारित एक नए एसयूवी कूप को इस साल के अंत से पहले लॉन्च कर सकतीं है। यह सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कंपनी का एकमात्र मॉडल होगा। एसयूवी कूप में फ्रोंक्स की तुलना में कुछ महत्वपूर्ण डिजाइन अपडेट दिए जाएंगे। टोयोटा एसयूवी कूप केबिन लेआउट फ्रोंक्स जैसा ही होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story