×

Triumph Bike Price Hike: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X की कीमतों में हुआ इजाफा

Triumph Bike Price Hike: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X इन दोनों बाइक्स को कम्पनी एडवांस तकनीक के साथ हाइब्रिड स्पाइन और पेरिमीटर फ्रेम पर निर्मित किया गया है

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 27 April 2024 2:54 PM IST
Triumph Speed ​​400 and Scrambler 400X Price Hike
X

Triumph Speed ​​400 and Scrambler 400X Price Hike

Triumph Bike Price Hike: भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में ट्रायम्फ ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफा कर दिया है। इस कंपनी की दो बेहद पॉपुलर बाइक्स स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X अब मार्केट में पहले की तुलना में 1,500 रुपये की वृद्धि कर साथ बिक्री की जाएंगी। वृद्धि के पीछे की वजह वाहनों को असेंबल करने में मुद्रास्फीति और बढ़ती इनपुट लागत का होना माना जा रहा है।आइए जानते हैं स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X से जुड़े डिटेल्स के बारे में

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X फीचर्स

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X इन दोनों बाइक्स को कम्पनी एडवांस तकनीक के साथ हाइब्रिड स्पाइन और पेरिमीटर फ्रेम पर निर्मित किया गया है। इनमें USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक और LED हेडलाइट्स एवं टेललाइट्स जैसी डिज़ाइन देखने को मिलती है। इन दोनों बाइक्स में बदलाव के तौर पर ट्रायम्फ स्पीड 400 में मेटजेलर स्पोर्टेक टायर के साथ 17-इंच के व्हील्स को शामिल किया गया है वहीं स्क्रैम्बलर 400X बाईक में सामने 19-इंच और पीछे 17-इंच अलॉय व्हील इस बाईक के लुक में इज़ाफ़ा करते हैं।

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X पॉवर इंजन

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X इन दोनों बाइक्स में न्यू TR-सीरीज का 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन उपलब्ध मिलता है। जो 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है। इन दोनों बाइक्स में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। बाइक निर्माता ने अपनी सबसे किफायती ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X को पिछले साल भारत में लॉन्च किया था।

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X कीमत

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X की कीमत की बात करें तो स्क्रैम्बलर 400X को एक्स शोरूम कीमत 2,64,496 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि ट्रायम्फ स्पीड 400 की वर्तमान एक्स-शोरूम कीमत 2,34,497 रुपये है। स्पीड 400 का वजन 170 किलोग्राम है, जबकि 400X का वजन 179 किलोग्राम है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story