×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

TVS Apache 310 Street: लॉन्च को तैयार TVS अपाचे 310 स्ट्रीट, फ्यूचरिस्टिक स्टाइल से लैस इस बाईक की बुकिंग शुरू

TVS Apache 310 Street: 6 सितंबर को लॉन्च होने जा रही टीवीएस अपाचे 310 स्ट्रीट, फ्यूचरिस्टिक स्टाइल और परफॉर्मेंस से लैस इस बाईक की बुकिंग हुई शुरू

Jyotsna Singh
Published on: 26 Aug 2023 10:44 AM IST
TVS Apache 310 Street: लॉन्च को तैयार TVS अपाचे 310 स्ट्रीट, फ्यूचरिस्टिक स्टाइल से लैस इस बाईक की बुकिंग शुरू
X
TVS Apache 310 Street (photo: social media )

TVS Apache 310 Street: टीवीएस कम्पनी के दो पहिया वाहन रियायती कीमतों के चलते सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं। खासकर त्योहारी सीजन पर इस कंपनी के वाहन की सेल रिपोर्ट अपने क्लाइमेक्स पर होती है। इसी अवसर का लाभ उठाने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी त्योहारी सीजन में 6 सितंबर, 2023 को अपनी अपाचे सीरीज की एक स्पोर्टी बाइक को पेश करने जा रही है। टीवीएस फिलहाल अपाचे आरआर 310 फुली-फेयर्ड बाइक को अपने फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर बेचती है। इस अपकमिंग नई मोटरसाइकिल में अग्रेसिव फ्रंट डिज़ाइन, नए अलॉय व्हील्स और वाइब्रेंट कलर ऑप्शंस मिलेंगे। नई टीवीएस अपाचे 310 स्ट्रीट फ्यूचरिस्टिक स्टाइल और परफॉर्मेंस से लैस होगी। कंपनी ने अब इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं टीवीएस अपाचे 310 स्ट्रीट बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में

टीवीएस अपाचे 310 स्ट्रीट फीचर्स

टीवीएस अपाचे 310 स्ट्रीट के फीचर्स की बात करें तो इस बाईक में नेविगेशन असिस्ट, राइड एनालिटिक्स, कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स के साथ टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट कनेक्टिविटी मिलने की संभावना है। इसी के साथ अन्य फीचर्स में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन भी मिल सकता है। इस बाइक में स्प्लिट सीट डिज़ाइन, नए स्टाइल वाले टेल-लाइट्स के साथ नंबर प्लेट और टर्न इंडिकेटर्स को कनेक्ट करने के लिए टायर हगर भी मिलेगा। टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट नए चौकोर आकार के टीएफटी डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें आरआर 310 के मुकाबले कुछ एक्सट्रा फीचर्स मिलने की संभावना की जा सकती है।

नई टीवीएस अपाचे 310 स्ट्रीट इंजन

नई टीवीएस अपाचे 310 स्ट्रीट में इंजन की खूबियों के बारे में विस्तार से बताएं तो उम्मीद है कि यह बाईक RR310 से बेहतर परफॉर्मेंस देगी। स्ट्रीट 310 वजन में हल्की होगी और बेहतर पावर-टू-वेट अनुपात प्रदान जाने वाली एक सफल बाईक साबित होगी। टीज़र से पता चलता है कि इस बाईक के टर्निंग रेडियस को भी किया जा सकता है। इस बाइक में माइलेज भी अधिक मिल सकता है। इस बाईक में नया 312.2cc, सिंगल-सिलेंडर, 4 वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। इसमें RR310 के समान 4 राइड मोड जैसे स्पोर्ट, ट्रैक, अर्बन और रेन भी मिल सकते हैं। स्पोर्ट और ट्रैक मोड में यह इंजन 34PS की पावर और 27.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि अर्बन और ren mof men इंजन 25.8ps पावर और 25 Nm का टार्क जेनरेट करता है। आरआर 310 फुली-फेयर्ड बाइक को अपने फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर बेचती है। इस बाईक को टीवीएस और बीएमडब्ल्यू ने ज्वाइंट वेंचर से विकसित किया है।

नई टीवीएस अपाचे 310 स्ट्रीट डिजाइन

नई टीवीएस अपाचे 310 स्ट्रीट बाईक की डिजाइन की बात करें तो इस बाईक की मिली तस्वीरों के मुताबिक इस मोटरसाइकिल में स्प्लिट ग्रैब रेल्स, स्प्लिट सीटें और एक छोटा फ्रंट फेंडर मिलता है। इसी के साथ एक मजबूत क्रीज के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, पीछे की ओर सेट फुटपेग, स्लीक डुअल एलईडी हेडलैंप, एक जॉ-ड्रॉपिंग फेस, एक कॉम्पैक्ट रियर एंड, ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल-लाइट्स और साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट यूनिट भी मौजूद मिल सकता है।

किससे होगा मुकाबला

भारतीय मार्केट में लॉन्च के बाद इस बाइक का मुकाबला इसकी खूबियों के आधार पर केटीएम 390 ड्यूक, होंडा सीबी300आर और आगामी यामाहा एमटी-03 से हो सकता है। केटीएम 390 ड्यूक का अपडेटेड वर्जन जल्द ही नजर आ सकता है।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story