×

New Bikes Launch: 300 सीसी सेगमेंट में दो नई बाइक्स हुई लॉन्च, दमदार इंजन और माइलेज के साथ मिलेंगी ढेरों खूबियां

New Bikes Launch:भारतीय टू व्हीलर्स ऑटोमार्केट में अलग-अलग रेंज में बाइक्स का विस्तृत रेंज मौजूद है। जिनमें 300 सीसी की बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 19 Sept 2023 10:30 AM IST (Updated on: 19 Sept 2023 10:30 AM IST)
TVS Apache RTR 310 vs Honda CB300F
X

TVS Apache RTR 310 vs Honda CB300F (photo: social media )

New Bikes Launch: भारतीय टू व्हीलर्स ऑटोमार्केट में अलग-अलग रेंज में बाइक्स का विस्तृत रेंज मौजूद है। जिनमें 300 सीसी की बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। अभी हाल ही में 300 सीसी बाइक सेगमेंट में दो नई बाइक्स को भारतीय दो पहिया बाजार में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 और होंडा की सीबी 300एफ बाइक से जुड़े डिटेल्स के बारे में-

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310/होंडा सीबी300एफ फीचर्स

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल सीट्स, स्मार्ट कनेक्ट के अलावा पांच इंच टीएफटी स्क्रीन, एलईडी लाइट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।वहीं होंडा सीबी300एफ बाईक में

कंपनी की ओर से एडवांस्ड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और कनेक्टिविटी के लिए होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) भी मिलता है। सुरक्षा के लिहाज से इस बाईक में ड्यूल चैनल एबीएस, एलईडी लाइट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310/होंडा सीबी300एफ इंजन

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में कंपनी की ओर से 312 सीसी का रिवर्स इंक्लाइंड डीओएचसी इंजन दिया जाता है। जिससे 35.6 पीएस और 28.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

पॉवर की बात करें तो होंडा की तरह ही टीवीएस की ओर से भी बाइक में छह स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं होंडा सीबी300एफ में इंजन पॉवर की बात करें तो इस बाईक में 293सीसी का ऑयल-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर बीएसवीआई ओबीडी- 2 पीजीएम-एफआई इंजन मिलता है। यह इंजन 18 किलोवाट और 25.6 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। होंडा की इस बाइक में छह स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया जाता है जिसके साथ एक असिस्ट स्लिपर क्लच भी मिलता है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 /होंडा सीबी300एफ कीमत

इन दोनों धाकड़ बाइक्स की कीमत की बात करें तो भारत में टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की कीमत 2,42,990 से शुरू होती है और 2,63,990 तक जाती है। वही होंडा मोटरसाइकिल एंड ऑटोमोबाइल इंडिया ने 2023 CB300F मोटरसाइकिल बाजार में पेश की है, जो अब OBD-II नियम के अनुरूप निर्मित की गई है। यह स्ट्रीट फाइटर मॉडल ₹1.70 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में उपलब्ध है और इसे बिगविंग एडवेंचरशिप पर लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद की जा रही है।कंपनी अपने सेल में सुधार करने के लिए साल के अंत मे इस बाइक पर आकर्षक छूट ऑफर कर रही है। होंडा बिग बिंग डीलरशिप में आपको नई होंडा सीबी300एफ बाइक पर आपको 50,000 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।




Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story