×

TVS Upcoming bikes: नए साल में TVS कम्पनी पेश करने जा रही अपने दो शानदार प्रोडक्ट, अपकमिंग i-क्यूब ST स्कूटर और जेपेलिन बाइक

TVS Upcoming bikes: टीवीएस मोटर आने वाले साल 2024 में स्कूटर और नई बाइक के साथ अपने कई मॉडलों को पेश करने की तैयारी कर रही है। जिनमें से TVS i-क्यूब ST वेरिएंट और TVS रोनिन पर आधारित क्रूजर बाइक को नए साल में लांच करने की पूरी उम्मीद है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 29 Dec 2023 1:37 PM IST
TVS Two Upcoming bikes
X

TVS Two Upcoming bikes  (photo: social media )

TVS Upcoming bikes: दो पहिया बाजार में बेहद बजट फ्रेंडली साबित होने वाले TVS कम्पनी व्हीकल्स हमेशा ही ग्राहकों की पहली पसंद रहें हैं। ग्राहकों की नब्ज को समझने वाली इस कम्पनी ने हमेशा ही मार्केट में प्रतिस्पर्धा के बीच ग्राहकों को बेहद कम बजट में एक टिकाऊ और शानदार फीचर्स से लैस वाहनों को पेश कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। इसी कड़ी में टीवीएस मोटर आने वाले साल 2024 में स्कूटर और नई बाइक के साथ अपने कई मॉडलों को पेश करने की तैयारी कर रही है। जिनमें से TVS i-क्यूब ST वेरिएंट और TVS रोनिन पर आधारित क्रूजर बाइक को नए साल में लांच करने की पूरी उम्मीद है। इन दोनों ही व्हीकल्स का खुलासा कम्पनी ने 2023 में ही कर चुकी है। आइये जानते हैं 2024 में लांच होने वाले टीवीएस के अपकमिंग मॉडल से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार से....

iTVS i-क्यूब ST इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

नए साल में लांच होने जा रही TVS कम्पनी के अपकमिंग मॉडल i-क्यूब ST इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियों की बात करें तो इस स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है अपनी खूबियों के अनुरूप ही इस स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब होने की संभावनाएं हैं। iTVS i-क्यूब ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में शामिल पावर पैक की बात करें तो इस मॉडल में

4.56kWh क्षमता से लैस काफी स्ट्रॉन्ग ली-आयन बैटरी को शामिल किया गया है। इस बैट्री की क्षमता के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ST को इकोनॉमी मोड में 145 किलोमीटर और पावर मोड में 110 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम साबित हो सकता है। इसकी चार्जिंग क्षमता की बात करें तो इस स्कूटर को 1500W चार्जर से 2 घंटे और 30 मिनट का समय लगेगा वहीं 950W चार्जर के साथ 4 घंटे और 6 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज करने में पूरी तरह से सफल साबित होती है।


अपकमिंग टीवीएस क्रूजर बाइक जेपेलिन फीचर्स

अपकमिंग टीवीएस क्रूजर बाइक जेपेलिन की खूबियों की बात करें तो मिली जानकारियों के आधार पर दोपहिया वाहन निर्माता TVS अपनी मौजूदा लोकप्रिय मॉडल रोनिन पर बेस्ड क्रूजर बाइक जेपेलिन को लांच करने की तैयारी कर रही है। इसे 2024 दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। इस धाकड़ बाईक में रोनिन के समान 225cc, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 20.4ps की पावर और 19.3Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। उम्मीद की जा रही है कि इंजन की ट्यूनिंग रोनिन के मुकाबले फर्क हो सकती है। इसके अलावा इस बाईक में फॉरवर्ड-सेट फुटपेग, एक नया एग्जॉस्ट सेटअप और क्रूजर स्टाइल के अनुरूप एक निचली सीट मिलेगी।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story