TRENDING TAGS :
Uber Trip Travel: उबर ने लॉन्ग ट्रिप यात्रा के लिए लॉन्च किया राउंड ट्रिप फीचर, 5 दिनों तक मिलेगी ये सुविधा, जानिए विस्तार से
Uber Trip Travel: इस सुविधा के जरिए उबर सर्विस लेने वाले यात्रियों को एक ही कार और ड्राइवर के साथ एक मनचाही लॉन्ग ट्रिप के तौर पर अब न की शहर अपने शहर में बल्की शहर के बाहर भी यात्रा पी जाने की सुविधा उपलब्ध होगी।
Uber Trip Travel: भारत में कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक सेवाएं देने के लिए लगातार नई नवेली स्कीम्स को लागू करती जा रही है। इसी क्रम में एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म उबर ने अपनी लॉन्ग ट्रिप सर्विस इंटरसिटी को और बेहतर और प्रभावी बनाने लिए अपने ग्राहकों को नया 'राउंड ट्रिप' फीचर पेश किया है। इस सुविधा के जरिए उबर सर्विस लेने वाले यात्रियों को एक ही कार और ड्राइवर के साथ एक मनचाही लॉन्ग ट्रिप के तौर पर अब न की शहर अपने शहर में बल्की शहर के बाहर भी यात्रा पी जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी के साथ इस सर्विस के तहत न सिर्फ आप एक मनचाही लंबी यात्रा का आनंद उठा सकते हैं बल्कि एक या ज्यादा दिनों के लिए रिटर्न ट्रिप बुक कराने की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर द्वारा संचालित की जा रही राउंड ट्रिप फीचर से जुड़े डिटेल्स के बारे में.....
इस तरह करें अपने फोन से राउंड ट्रिप बुक
अगर आप ऑफिशियल या फिर फैमिली या फ्रेंड के साथ एक लॉन्ग ट्रिप पर अपने शहर से बाहर जाना जाना चाहते हैं। और आप इस ट्रिप के लिए खुद ड्राइव करने के झंझट से और गाड़ी की भी देखभाल की दिक्कत से बचने के लिए किसी टैक्सी से निकलना चाहते हैं तो उबर द्वारा संचालित की जा रही राउंड ट्रिप सेवा आपकी इन जरूरत पर पूरी तरह से फिट बैठने वाली है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने फोन पर सबसे पहले उबर ऐप को प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा। वहां पर जाकर आपको उबर ऐप में 'इंटरसिटी' ऑप्शन नजर आएगा। जिस पर क्लिक करें। इसमें राउंड ट्रिप चुनें और अपना डेस्टिनेशन प्लेस को दर्ज कर दें।
जिसके उपरांत आपके मोबाइल पर कई ऑप्शन नजर आएंगे। जिसके तहत अगर आपको तुरंत ही ट्रिप पर निकलना है तो और कार की तुरंत आवश्यकता है तो 'लीव नाउ' ऑप्शन पर क्लिक करें। वहीं एडवांस में यदि बुकिंग करवानी है तो प्री-बुक के लिए 'रिजर्व' ऑप्शन पर क्लिक करें। इन सारे ऑप्शन में अपनी जरूरत के अनुसार चुनाव करने के बाद पिक-अप तारीख और सही समय को वहां पर फीड करें। इसी के साथ उस ट्रिप से रिटर्न डेट और टाइम को पूरे एहतियात के साथ फीड करें। यहां पर आपको अपनी जरुरत और पसंद के अनुसार गाड़ी का चुनाव करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी। अंतिम चरण में कन्फर्मेशन स्क्रीन पर आप अपने द्वारा फीड की गईं सारी बुकिंग संबंधित जानकारियों को एक बार और चेक करके राउंड ट्रिप बुक ऑप्शन पर जाकर क्लिक कर दें।
उबर सर्विस राउंड ट्रिप साबित होगी फायदेमंद
एक शहर से दूसरे शहर की एक लंबी दूरी तय करने के लिए उबर द्वारा पेश किया जा रहा 'राउंड ट्रिप' फीचर से यात्रियों को एक ही कार और ड्राइवर के साथ शहर के बाहर यात्रा के लिए एक या ज्यादा दिनों के लिए रिटर्न ट्रिप बुक करने की भी सुविधा का लाभ दिया जाएगा। उबर के इस फीचर का फायदा सभी शहरों में रहने वाले यूजर्स बिजनेस और वेकेशन दोनों तरह की यात्राओं में उठा सकते हैं। राउंड ट्रिप सुविधा के जरिए यात्री लगातार 5 दिनों तक यात्रा तक चलने वाली राउंड ट्रिप बुक कर सकते हैं। इस यात्रा के दौरान उन्हें बार बार उबर टैक्सी को बुक करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सर्विस के तहत ग्राहक को कार और ड्राइवर पूरे समय उनके साथ ही रहेंगे। कार की मेंटीनेंस और ड्राइवर के खाने पीने का खर्च खुद कम्पनी ही उठाएगी। राउंड ट्रिप के किराये में वेटिंग टाइम और ड्राइवर के रातभर ठहरने का शुल्क भी शामिल है।साथ ही इस राइड के दौरान यही आपको कई जगह पर रुकना है तो उसकी भी सुविधा उपलब्ध होगी। अगर आप अपनी लॉन्ग ट्रिप की प्लानिंग एडवांस में करते हैं तो आपको 90 दिन पहले तक राइड को रिजर्व करने का भी लाभ मिलेगा। इससे ड्राइवर को भी लाभ मिलेगा। उबर के इस फीचर का फायदा सभी शहरों में रहने वाले यूजर्स बिजनेस और वेकेशन दोनों तरह की यात्राओं में उठा सकते हैं।