×

Upcoming Cars in January 2025: जनवरी में बाजार में होगी इन शानदार कारों की एंट्री

Upcoming Cars In India January 2025: नए साल की शुरुआत में ही कई सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाली कारों को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 31 Dec 2024 8:30 AM IST (Updated on: 31 Dec 2024 8:31 AM IST)
Upcoming Cars In India January 2025 (Credit: Social Media)
X

Upcoming Cars In India January 2025 (Credit: Social Media)

Upcoming Cars In India January 2025: नए साल की शुरुआत में ही कई सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाली कारों को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी से लेकर महिंद्रा और मर्सिडीज तक बेहतरीन गाड़ियां शामिल हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं जनवरी में बाजार में लॉन्च होने वाली शानदार कारों के बारे में विस्तार से:

जनवरी में बाजार में लॉन्च होने वाली शानदार कारों (Upcoming Cars in January 2025):

Maruti e Vitara

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara जल्द ही लॉन्च होने की तैयारी में है। ये गाड़ी अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी। इस गाड़ी के लॉन्च होने का काफी लंबे समय से इंतजार ग्राहक कर रहे हैं। ये ईवी जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च होने वाली है। मारुति e Vitara के स्टैंडर्ड वर्जन में सिंगल फ्रंट मोटर के साथ 49 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। ये मोटर 142 bhp की पावर और 189 Nm का टॉर्क के साथ आता है। ये कार 61 kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च हो सकती है। Maruti e Vitara की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 20 से 25 लाख रुपए हो सकती है।


Mahindra New Bolero

महिंद्रा की नई बोलेरो 2025 में लॉन्च हो सकती है। इस गाड़ी को कंपनी 23 जनवरी 2025 को लॉन्च करने की तैयारी में है। महिंद्रा की इस गाड़ी की कीमत 9 से 12 लाख रुपए की रेंज में लॉन्च हो सकती है। इस गाड़ी में 7-सीटर कार में प्रीमियम केबिन स्पेस मिल सकता है। इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स मिल सकता है। ये सभी फीचर्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Tata Sierra

टाटा सिएरा के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट 4*4 मॉडल के साथ लॉन्च हो सकता है। इस गाड़ी का पहले इलेक्ट्रिक मॉडल मार्केट में आ सकता है और फिर इसके बाद सिएरा के ICE वेरिएंट्स को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। टाटा सिएरा और हैरियर ईवी (Harrier EV), इन दोनों गाड़ियों को साथ में भारत मोबिलिटी शो में लॉन्च किया जा सकता है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story