TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Upcoming Bikes and Scooter: मई में इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर स्ट्रीटफाइटर्स बाइक होंगे लॉन्च

Upcoming Bikes and Scooters: हस्कवरना कंपनी अपनी दमदार स्ट्रीटफाइटर बाईक को मई में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

Jyotsna Singh
Published on: 3 May 2024 11:03 AM IST (Updated on: 3 May 2024 11:04 AM IST)
Upcoming Bikes and Scooters
X

Upcoming Bikes and Scooters

Upcoming Bikes and Scooters: भारतीय दो पहिया बाजार में मई महीने की शुरुआत के साथ ही कई टू व्हीलर्स लॉन्च होने की तैयारी कर रहें हैं। इस लिस्ट में बजाज, हस्कवरना, हीरो, ओकाया आदि के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर स्ट्रीटफाइटर्स बाइक तक का नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं इनसे जुड़े डिटेल्स के बारे मे

ओकाया डिसरप्टर प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक

बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करने वाली कंपनी अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाईक को पेश करने की तैयारी कर रही है। ओकाया 2 मई को अपनी पहली डिसरप्टर प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है। भारतीय बाजार में इस बाईक की एक्स-शोरूम कीमत दो लाख रुपये के आस-पास होने की उम्मीद की जा रही है।


बजाज की पल्सर NS400

दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज अपनी नई बाईक पल्सर NS400 को इसी महीने 3 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इस बाईक को कंपनी ₹ 2.1 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उतार सकती हैं। इस बाईक की खूबियों पर नजर डालें तो कंपनी ने इसे अब तक की सबसे बड़ी बजाज पल्सर के तौर पर निर्मित किया है। इसमें डोमिनार 400 इंजन को शामिल करने के साथशामिल लेटेस्ट फीचर्स में थंडरबोल्ट-स्टाइल के LED DRL सेटअप, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप क्लस्टर आदि खूबियां मौजूद मिलती हैं। इसके अलावा बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का किफायती वर्जन इस महीने पेश कर सकती है।


हस्कवरना स्वार्टपिलेन 250

हस्कवरना कंपनी अपनी दमदार स्ट्रीटफाइटर बाईक को मई में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 2024 स्वार्टपिलेन 250 स्ट्रीटफाइटर बाईक डिजाइन के मामले में काफी हद तक स्वार्टपिलेन 401 के लुक को साझा करती है। इस बाईक की कीमत ₹2.3 लाख रुपये के करीब रहने की उम्मीद है। स्वार्टपिलेन 250 में KTM ड्यूक 250 के समान 249cc, लिक्विड-कूल्ड, SOHC इंजन को साझा किया जा सकता है। जिसे असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। इसमें शामिल फीचर्स की बात करें तो हालांकि, इस बाइक में कलर TFT के बजाय LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल की सुविधा उपलब्ध है।


हीरो जूम स्कूटर

मई माह में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी जूम 125R और जूम 160 स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प का जूम 125R स्कूटर एक स्पोर्टी लुक के साथ आ सकता है। जो कि 125cc इंजन से लैस कम्यूटर स्कूटर है। जबकि जूम 160 एक मैक्सी-स्टाइल स्कूटर है।दोनों को EICMA 2023 में पेश किया गया था।





\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story