TRENDING TAGS :
Cyclone V-Twin Motorcycle: लाखों में नहीं बल्कि करोंड़ों में लगी इस बाइक को खरीदने के लिए बोली, जानिए क्यों खास है ये बाइक?
Cyclone V-Twin Motorcycle Auction: मेकम नीलामी घर में खरीदारों के लिए पेश की गईं साइक्लोन एक पीले रंग की 110 साल पुरानी मोटरसाइकिल 13,20,000 डॉलर में नीलाम हुई है। आइए जानें क्यों है ये खास।
Urban S Hirsch Collection Cyclone V-Twin Motorcycle (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Cyclone V-Twin Motorcycle: शौक और जूनून दो ऐसी चीजें हैं जिनके आगे सारी दुनिया बेमानी लगती है। ऐसा ही एक शौक पुरानी धरोहरों को संग्रहित करने का भी है। जिसके लिए लोग काफी उत्साहित रहते हैं और उन्हें हासिल करने के लिए उसकी ऊंची कीमत की भी फिक्र नहीं करते। इसी कड़ी में बात करते हैं ओल्ड बाइक के कलेक्शन की। वैसे तो आजकल बाजार में कई तरह के अत्याधुनिक तकनीक से लैस मोटरसाइकिल मॉडल पटे पड़े हैं, लेकिन पुरानी मोटरसाइकिल की धमक आज भी हावी है। इसलिए आज भी इनकी कीमत लाखों-करोड़ों में लगती है। इससे कुछ समय पहले जर्मनी के पूर्व रेस-कार चालक माइकल शूमाकर की 2003 में चैंपियनशिप जीतने वाली कार एफ2003-जीए को साल 2022 में एक नीलामी में 1.5 करोड़ डॉलर (अब के करीब 125 करोड़ रुपये) में बेचा गया था।
हाल ही में शूमाकर की 8 घड़ियों की भी नीलामी की गई थी। इन सभी घड़ियों को कुल 41 लाख यूरो (लगभग 37.5 करोड़ रुपये) में बेचा गया था। माइकल शूमाकर से जुड़ा है, जो फॉर्मूला 1 (एफ1) के सबसे महान रेसिंग ड्राइवरों में से एक माने जाते हैं।
वहीं साइक्लोन वी-ट्विन मोटरसाइकिल (Cyclone V-Twin Motorcycle) भी इतिहास धरोहर के तौर पर पहचान कायम कर चुकी हैं। यही वजह है कि नीलामी के दौरान इनकी बोली लाखों में नहीं बल्कि करोंड़ों में लगती है। कुछ समय पहले ही 110 वर्ष पुरानी साइक्लोन वी-ट्विन मोटरसाइकिल को नीलामी के लिए पेश किया गया था। आइए जानते हैं इस नीलामी से जुड़ रोचक तथ्यों के बारे में-
अर्बन एस. हिर्श क्लेक्शन का अहम हिस्सा हैं ये मोटरसाइकिल
लास वेगास, नेवादा में आयोजित एक मेकम नीलामी घर द्वारा आयोजित नीलामी कार्यक्रम के दौरान अर्बन एस. हिर्श क्लेक्शन (Urban S. Hirsch Collection) में शामिल बाइक्स को बेचा गया है। ये अर्बन एस. हिर्श क्लेक्शन की साइक्लोन वी-ट्विन मोटरसाइकिल है, जिनका निर्माण 1915 में किया गया था। साइक्लोन बाइक का 996 सीसी, 45 डिग्री वी-ट्विन इंजन अमेरिका में ओवरहेड-कैमशाफ्ट का उपयोग करने वाला पहला था। मेकम नीलामी घर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, केवल 14 साइक्लोन वी-ट्विन मोटरसाइकिल आज पूरी दुनिया में मौजूद हैं, जिसे इंजीनियर एंड्रयू स्ट्रैंड द्वारा डिजाइन किया गया था।
2023 में सबसे महंगी मोटरसाइकिल सेट के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया
पहले भी करोड़ों रुपये में कई मोटरसाइकिल की बोली लग चुकी है। इस मोटरसाइकिल ने साल 2023 में सबसे महंगी मोटरसाइकिल के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसमें 1908 हार्ले-डेविडसन ’स्ट्रैप टैंक’ 9,35,000 डॉलर यानी 8 करोड़ से ज्यादा रुपये में बिका था।
इसके अतिरिक्त अर्बन एस. हिर्श क्लेक्शन की एक अन्य मोटरसाइकिल ’क्रॉकर ट्विन’ 8,80,000 डॉलर (लगभग 7 करोड़ रुपये) में बिकी थी, जिससे ये नीलामी में बिकने वाली तीसरी सबसे महंगी मोटरसाइकिल बन गई।
पुरानी बाइक की ये लगी कीमत
मेकम नीलामी घर में खरीदारों के लिए पेश की गईं साइक्लोन एक पीले रंग की 110 साल पुरानी मोटरसाइकिल 13,20,000 डॉलर यानी 11 करोड़ से ज्यादा रुपये में नीलाम हुई है।
एक अखबार व्यवसायी की थीं ये मोटरसाइकिल
नीलामी में पेश की गईं साइक्लोन और क्रॉकर, दोनों मोटरसाइकिलें पहले दिवंगत अर्बन एस. हिर्श की थी, जो एक अखबार व्यवसायी था और मोटरसाइकिलों के शौकीन थे।
नीलामी से पहले हिर्श की मोटरसाइकिलें उनकी अपनी हवेली में स्थित एक निजी संग्रहालय में प्रदर्शन हेतु रखी गईं थीं। जिनमें से एक मोटरसाइकिल साइक्लोन की बोली लगने के बाद वो किसी खरीदार के हाथों बेच दी गई है। इस मोटरसाइकिल को हाइवे और सड़कों पर चलाने की मंजूरी नहीं दी गई है। हालांकि, एक मोटरसाइकल क्रॉकर को पहले ही नीलाम किया जा चुका है।