TRENDING TAGS :
Cheapest Car: मात्र 8 रुपये में 10 किमी का सफर, सिर्फ तीन लाख में पूरा होगा कार का सपना
Cheapest Car: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में सबसे सस्ती कार लांच हुई। ये कार आधुनिक तकनीकों से लैस और ईंधन के मामले में भी सस्ते बजट वाली है।
Vayve-Eva: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इन दिनों खूब फल फूल रही है। नई नई तकनीक से लैस कार, बाइक और स्कूटी लांच हो रही हैं। पुणे की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने देश की पहली सोलर कार लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में अपनी पहली सोलर कार लांच की है। ये 3.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। सौर ऊर्जा से चलने वाली कार की बुकिंग 5,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो गई है। हालाँकि, ईवा की डिलीवरी 2026 में शुरू होगी।
कार की खासियत
कंपनी के अनुसार वेव ईवा को तीन बैटरी पैक विकल्पों में पेश कर रहा है: 9 kWh, 12 kWh, और 18 kWh, जिनकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है: नोवा, स्टेला और वेगा। तीन मीटर से भी छोटी ये कार एक चार्ज में करीब 250 किमी का सफर तय करेगी। कंपनी ने दावा किया है कि कार 80 पैसे में एक किमी का सफर तय करेगी। इसके साथ ही पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है। सनरूफ में ही सोलर पैनल लगाया गया है। इसके साथ ही कार में एंड्रायड और एप्पल के लिए कार प्ले सिस्टम भी दिया गया है। इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, जिसकी टर्निंग रेडियस 3.9 मी दी गई है। कार के फ्रंट में सिंगल सीट और रियर में चौड़ी सीट दी गई। तीन लोग बैठ सकते हैं। वहीं, ये कार 45 मिनट में चार्ट हो जाएगी। पहले 25,000 ग्राहकों को एक्सटेंटेड बैटरी वारंटी जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ मिलेंगी।
vayve eva launched at rs 3 lakh indias first solar powered ev
ईवा वैरिएंट की कीमत
नोवा (Nova) 3.25 लाख रुपये
स्टेला (Stella) 3.99 लाख रुपये
वेगा (Vega) 4.49 लाख रुपये
वेव ईवा: नोवा (9 kWh बैटरी पैक)
- कीमत: 3.25 लाख रुपये
- एंट्री-लेवल नोवा वेरिएंट में ये फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलते हैं:
- पावर - 16 पीएस
- दावा की गई सीमा - 125 किमी
- ड्राइविंग मोड- केवल इको
- 12 इंच के स्टील के पहिये
- हलोजन हेडलाइट्स
- मैनुअल आईआरवीएम
- रियर पार्किंग सेंसर