×

Vehicle Scrap Policy: उठ जाएगी आपकी कार, जाने स्क्रैप पॉलिसी क्या है, यहां देखें पूरी डिटेल्स आखिर क्या होगा आपकी पुरानी कार का

Vehicle Scrapping Policy Know Everything About : पुराने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को जब्त करलिया जाएगा इससे ऑटोमोबाइल्स का भी बहुत फायदा होने वाला है। ये पॉलिसी वाहनों के कबाड़ को कम करेगा

Anjali Soni
Published on: 30 March 2023 6:21 PM (Updated on: 30 March 2023 6:21 PM)

Vehicle Scrapping Policy Know Everything About: दिल्ली में सरकार ने व्हीकल स्क्रैप पालिसी लागु कर दी है जिसके चलते अब दिल्ली में अपनी समय सीमा पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर, उन्हें स्क्रैप के लिए जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अगर आपकी कार पुरानी है तो सड़क पर से उसे जब्त करलिया जाएगा। पुराने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को जब्त करलिया जाएगा इससे ऑटोमोबाइल्स का भी बहुत फायदा होने वाला है। ये पॉलिसी वाहनों के कबाड़ को कम करेगा,

चलिए जानते हैं कौनसे वाहन पर कार्रवाही की जाएगी।

1. आज कल राजधानी दिल्ली सहित सभी शहर में बहुत प्रदूषण फेल रहा है। जिसके कारण सरकार ने ये व्हीकल स्क्रैप पालिसी की शुरुआत की है।

2. दिल्ली में जल्द ही ऐसे वाहनों के खिलाफ जब्त करने की कार्रवाही शुरू हो जाएगी

3. पेट्रोल वाहन 15 साल से ज्यादा पुराने और डीजल वाहन 10 साल से ज्यादा पुराने हो इनपर स्क्रैप पॉलिसी लग जाएगी

4. सड़कों पर खड़े धुल फांक रहे हैं या सड़कों पर चलते हुए तय मानक से ज्यादा प्रदूषण फैला रहे हैं, उन्हें सरकार जब्त कर लेगी।

स्क्रैप पॉलिसी से लोगों का क्या फायदा

1. नई पॉलिसी के तहत स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट दिखाने पर नई गाड़ी खरीदते वक्त 5 फीसदी छूट जाएगी।

2. गाड़ी स्क्रैप करने पर कीमत का 4-6 फीसदी मालिक को दिया जाएगा।

3. इसके साथ ही नई गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के वक्त रजिस्ट्रेशन फीस माफ कर दी जाएगी

जाने गाड़ी को स्क्रैपिंग करवाने का आसान तरीका

1. अगर अपनी कोई पुरानी गाड़ी स्क्रैप में देना चाहते हैं, तो आपको ऑथराइज्ड रिसाइकलर से संपर्क करना होगा।

2. रिसाइकल सेंटर पर आपको गाड़ी के ऑरिजनल दस्तावेज देने होंगे। सारे डाक्यूमेंट्स आपको जमा करवाने होंगे

3. इन सभी कागजी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपके वाहन को स्क्रैपिंग के लिए भेजा जाएगा।

4. इसके बाद कार की बॉडी बचती है, जिसे क्रेन के जरिए उठाया जाता है और फिर क्रशर में डाला जाता है।

5. एक बार स्क्रैपिंग की पूरी हो जाने के बाद, रिसाइकल सेंटर आपको 'सर्टिफेकट ऑफ डेस्ट्रक्शन' उपलब्ध कराएगा



Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story