TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VinFast VF e34 Car: यात्रियों के लिए बेहद सुरक्षित साबित होगी ये कार, दिखेगी अगले साल सड़कों पर

VinFast VF e34 Car: इस नई कार को तमिलनाडु में उसे स्पॉट किया गया है। कपनी ने इंडियन मार्केट में अपने कई ईवी स्कूटर पेटेंट करवाए हैं, जो 2025 में लॉन्च होंगे

Jyotsna Singh
Published on: 28 Jun 2024 12:06 PM IST
VinFast VF e34 Car:
X

VinFast VF e34 Car:

VinFast VF e34 Car: कार बाजार की प्रतिस्पर्धा में नित नई कारें तरह तरह की खूबियां लेकर आए दिन मार्केट में आ रही हैं। साथ ही बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए नई कारों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। यही नहीं इलेक्ट्रिक के बढ़ते फैशन को देखते हुए इसी श्रंखला में नई ईवी कार VinFast VF e34 को टेस्टिंग के दौरान की खूब चर्चा हो रही है। इस यह नई कार को 2026 तक पेश कर किए जाने की संभावना है। इस नई कार को तमिलनाडु में उसे स्पॉट किया गया है। कपनी ने इंडियन मार्केट में अपने कई ईवी स्कूटर पेटेंट करवाए हैं, जो 2025 में लॉन्च होंगे।


VinFast VF e34 सेफ्टी फीचर्स

VinFast VF e34 में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयर बैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। ये सिस्टम सेंसर से चलता है और किसी अन्य वाहन के ज्यादा नजदीक आने पर अलर्ट जारी करता है


VinFast VF e34 फीचर्स

VinFast VF e34 EV में शामिल खूबियों की बात करें तो ये करीब पांच सीटर एसयूवी कार होगी, जो शानदार इंटीरियर के साथ आएगी। VF e34 में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलती है। वहीं कार में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है जो ड्राइव एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। इस नई कार में एलईडी हेडलाइट और डीआरएल दिए जाएंगे। कार में 18 इंच के अलॉय व्हील और हाई एंड लुक मिलेगा। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और सीट बेल्ट रिमांडर का फीचर मिलता है। यह कार 10 इंच के वर्टिकल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेगी।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story