×

Volkswagen: फॉक्सवैगन गाड़ियों की खरीद पर मिल रहा बंपर छूट पाने का मौका, करें लाखों की बचत

Volkswagen: इसी को देखते हुए फॉक्सवैगन इस वर्ष भी अपनी गाड़ियों की खरीद पर ग्राहकों को लुभाने के लिए बंपर छूट स्कीम लेकर आई है।

Jyotsna Singh
Published on: 6 Sept 2024 2:02 PM IST
Volkswagen Cars
X

Volkswagen Cars

Volkswagen: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी त्योहारी सीजन पर शानदार बिक्री के माहौल को देखते हुए बिक्री बढ़ाने के लिए इस महीने आकर्षक छूट की पेशकश कर रही हैं। यह ऑफर कंपनी के भारतीय लाइनअप में मौजूद फॉक्सवैगन टाइगुन, टिगुआन और वर्टस मॉडल्स पर केवल लागू किया गया है। इस महीने गणेश चतुर्थी से त्योहारी सीजन पर ऑटोमेकर कंपनियां हमेशा ही वाहनों की तगड़ी बिक्री से मुनाफा कमाती आ रहीं हैं। इसी को देखते हुए फॉक्सवैगन इस वर्ष भी अपनी गाड़ियों की खरीद पर ग्राहकों को लुभाने के लिए बंपर छूट स्कीम लेकर आई है।

टिगुआन पर होगी इतनी बचत

सितंबर महीने में फॉक्सवैगन द्वारा पेश किए गए डिस्काउंट ऑफर के तहत पिछले साल की टिगुआन 2023 के स्टॉक पर कंपनी 1.70 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं है, वहीं इसके इस साल के 2024 मॉडल पर कंपनी 1.95 लाख रुपये की कटौती का लाभ दे रही है। इस गाड़ी की कीमत 35.17 लाख रुपये है।


वर्टस पर होगी इतनी बचत

फॉक्सवैगन वर्टस पर ये कंपनी 1.0-लीटर इंजन के साथ इसके 2024 मॉडल पर 60,000 रुपये से लेकर 1.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। वहीं इसके उच्च वेरिएंट 1.5-लीटर इंजन वाले मॉडल पर कंपनी 75,000 रुपये की कटौती का लाभ दे रही है।


टाइगुन पर होगी इतनी बचत

ऑफर के तहत फॉक्सवैगन टाइगुन की खरीद पर वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग छूट ऑफर की गई है। इसकी शुरुआती कीमत 11.7 लाख रुपये है और यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल्स से मुकाबला करती है।फॉक्सवैगन टाइगुन 1.5-लीटर GT वेरिएंट के पिछले साल के 2023 के स्टॉक पर 3.07 लाख रुपये तक की बचत का लाभ मिल रहा है।वहीं इसके इस साल के 2024 म 1.0-लीटरइंजन मॉडल पर 60,000 रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये के बीच डिस्काउंट ऑफर दिया गया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story