TRENDING TAGS :
Volkswagen Monsoon Camping: फॉक्सवैगन का मानसून सर्विस कैंप का हुआ आरंभ,मिलेंगी कई सर्विस,जानिए डिटेल
Volkswagen Monsoon Camping: आइए जानते हैं वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन द्वारा शुरू किए गए सर्विस कैंप से जुड़े डिटेल्स के बारे में
Volkswagen Monsoon Camping: जून महीने के अंतिम सप्ताह में लग्जरी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में अपने मानसून सर्विस कैंप का आरंभ कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने इस सर्विस कैंप से जुड़ी जानकारी की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। आइए जानते हैं वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन द्वारा शुरू किए गए सर्विस कैंप से जुड़े डिटेल्स के बारे में...
फॉक्सवैगन मानसून सर्विस कैंप में मिलेंगी ये सुविधाएं
फॉक्सवैगन द्वारा शुरू किए गए मानसून सर्विस कैंप में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो इस सर्विस कैंप में गाड़ियों की 40-पॉइंट चेकिंग की जाएगी, जिसमें ब्रेक, वाइपर, टायर और आगे और पीछे की लाइटिंग सहित विभिन्न कंपोनेंट की गहनता से जांच की जाएगी। इस कैंप को लेकर कंपनी का कहना है कि, इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कार मालिकों को बारिश के दौरान ड्राइविंग में आने वाली दिक्कतों से निजात दिलाना है। साथ ही मानसून में भी स्मूद और सुविधाजनक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करना है। इसके साथ ही इस कैंप में ग्राहकों को प्रदान की जा रहीं खास सुविधाओं के तहत ये जर्मन कंपनी अपनी एक्सटेंडेड वारंटी और 2-वर्षीय सर्विस वैल्यू पैकेज के लिए कीमतों में बदलाव किया है।इसके अलावा इस कैंप के दौरान ग्राहक फॉक्सवैगन रोडसाइड असिस्टेंस और कंपनी की ओर से दी जाने वाली कई आकर्षक सर्विसेज का मुफ्त लाभ भी उठा सकते हैं।यह शिविर कंपनी के सभी 142 सर्विस सेंटर पर 31 अगस्त तक आयोजित होगा।
फॉक्सवैगन इस महीने अपनी तीनों गाड़ियों पर दे रही शानदार डिस्काउंट
वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन 31 अगस्त तक चलने वाले मानसून सर्विस कैंप में भारतीय पोर्टफोलियो में शामिल अपनी तीनों गाड़ियों पर भारी छूट का लाभ भी ग्राहकों को दे रही है। जिसके तहत टाइगुन 2023 मॉडल पर कंपनी 1.80 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं फॉक्सवैगन वर्टस के 1.0-लीटर TSI वेरिएंट पर 1.05 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका दिया जा रहा है।फॉक्सवैगन टिगुआन के 2023 में निर्मित मॉडल्स पर इस महीने 3.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर पेश किया गया है। जबकि फॉक्सवैगन टिगुआन 2024 मॉडल्स पर ये छूट 1 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में उपलब्ध ये तीनों माॅडल- टाइगुन, वर्टस और टिगुआन की एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से लेकर 35.17 लाख रुपये के बीच है।