×

Volkswagen की ये SUV हुई बेहद सस्ती,कंपनी ने की लाखों रुपए तक की कटौती

Volkswagen Taigun Offers Discounts: Volkswagen अपने ग्राहकों को बड़ा ऑफर और डिस्काउंट दे रही है। Volkswagen ने अपनी गाड़ी SUV Volkswagen Taigun की कीमतों में कटौती कर दी है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 15 April 2024 8:15 AM IST (Updated on: 15 April 2024 8:15 AM IST)
Volkswagen की ये SUV हुई बेहद सस्ती,कंपनी ने की लाखों रुपए तक की कटौती
X

Volkswagen Taigun Offers Discounts: अगर आप बेहद सस्ते दाम में गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। दरअसल Volkswagen अपने ग्राहकों को बड़ा ऑफर और डिस्काउंट दे रही है। जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने अपनी गाड़ी SUV Volkswagen Taigun की कीमतों में कटौती कर दी है। इस गाड़ी के फीचर्स भी कमाल के हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Volkswagen Taigun की नई प्राइस और फीचर्स के बारे में:

Volkswagen Taigun के फीचर्स (Volkswagen Taigun Features):

Volkswagen Taigun के फीचर्स की बात करें इस गाड़ी में कई कमाल के फीचर्स मिलेंगे। बता दें Taigun GT Plus Chrome और GT Edge, दोनों वेरिएंट्स में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150 bhp पावर) का इस्तेमला होता है, जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होता है।

दरअसल ये गाड़ी कुल 21 वेरिएंट में आती है, जिसे पांच कलर वेरिएंट्स में बेचा जा रहा है। इनमें एंट्री-लेवल 1.0 टीएसआई कम्फर्टलाइन के अलावा 1.5 टीएसआई जीटी प्लस क्रोम आती है। इसके अलावा अधिक सुविधाओं के साथ 1.5 टीएसआई जीटी प्लस क्रोम के साथ 1.5 टीएसआई जीटी एज भी उपलब्ध है। साथ ही अधिक फीचर्स के साथ 1.5 टीएसआई जीटी एज भी इस लिस्ट शामिल हैं।


Volkswagen Taigun की कीमत (Volkswagen Taigun Price):

Volkswagen Taigun की कीमत की बात करें तो Volkswagen India ने अपनी मिड-साइज SUV Volkswagen Taigun की कीमतों में कटौती की है। दरअसल कंपनी ने इस कार की कीमत में 1.1 लाख रुपये तक की कटौती की है। जिसके बाद इस SUV की शुरुआती कीमत करीब 11 लाख रुपये तक पहुंच गई है। वहीं इस गाड़ी के टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

बता दें इस कार का एंट्री-लेवल Taigun Comfortline, जो सिर्फ 1.0-लीटर TSI इंजन (115 bhp पावर) और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमतें अब Toyota Hyryder (11.14 लाख रुपये) और Hoonda Elevate (11.69 लाख रुपये) जैसे गाड़ियों से कम हो गई हैं। इसके अलावा इसका हाई-स्पेक Taigun GT Plus Chrome ट्रिम में अतिरिक्त फीचर्स जैसे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइट्स, सब-वूफर और एक एम्पलीफायर मिलते हैं।। इन गाड़ी की वेरिएंट की कीमत में 75,000 रुपये कम कर दिए गए हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story