×

Black Car Secrets: सभी देशों के राष्ट्रप्रमुख काले रंग के वाहन का ही क्यों करते हैं इस्तेमाल, क्या है रहस्य, जानिए विस्तार से

Black Car Secrets: इस दौरान समिट में देखने को मिला कि सभी देशों के चीफ की गाड़ी का रंग एक समान यानी काला था। भारत में कोई राष्‍ट्राध्‍यक्ष आते हैं या देश के पीएम नरेंद्र मोदी या राष्‍ट्रपति दौपदी मुर्मू विदेश दौरे पर जाती हैं तो उनके वाहन काले रंग के ही होते हैं।

Jyotsna Singh
Published on: 12 Sept 2023 7:31 PM IST
Why heads of state of all countries use only black vehicles, what is the secret
X

सभी देशों के राष्ट्रप्रमुख काले रंग के वाहन का ही क्यों करते हैं इस्तेमाल, क्या है रहस्य: Photo- Social Media

Black Car Secrets: भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजन के आगाज के साथ सड़कों पर दौड़ती बेहिसाब कीमती कारों की उपस्थिति G20 शिखर सम्मेलन की रौनक में चार चांद लगाती नजर आ रहीं हैं। इन कीमती कारों पर सवार होकर दुनिया भर के देशों के राष्ट्राध्यक्ष सम्मेलन में शरीक होने के लिए उपस्थित हुए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के प्रेसीडेंट इमैनुएल मैक्रों, बांग्ला देश की पीएम शेख हसीना समेत कई शीर्ष नेतागण इस सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए आए हुए हैं।

इस दौरान समिट में देखने को मिला कि सभी देशों के चीफ की गाड़ी का रंग एक समान यानी काला था। भारत में कोई राष्‍ट्राध्‍यक्ष आते हैं या देश के पीएम नरेंद्र मोदी या राष्‍ट्रपति दौपदी मुर्मू विदेश दौरे पर जाती हैं तो उनके वाहन काले रंग के ही होते हैं।

ऐसा जरूरी नहीं है कि दुनिया के हर देश के शीर्ष नेतागण अपने ही देश के भीतर हमेशा ब्लैक कलर की कारों का प्रयोग करते हैं। कई बार कुछ देश के चीफ सफेद और सिल्वर कलर की कार का भी उपयोग करते हैं। उसमें से एक नाम फिलीपींस के राष्‍ट्रपति का भी है। राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे सिल्वर कलर की कार में 1953 कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल होने गए थे।

राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस ने 1962 में कैडिलैक फोर-डोर कंवर्टिवल कार का इस्‍तेमाल 1965 में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किया था। जब वैश्विक नेता आधिकारिक कामकाज या घूमने के लिए दूसरे देश में होते हैं, तो आमतौर पर उन्हें काली लिमोज़ीन उपलब्ध कराई जाती है। आइए जानते हैं इस काले रंग की गाड़ी के पीछे छिपे रहस्य के बारे में-

ब्लैक कलर कार के पीछे की क्या है मिस्ट्री

आखिर ज्यादातर देश के राष्ट्रपति या वहां के प्रधानमंत्री ब्लैक कलर की गाड़ी से यात्रा क्यों करते हैं?आइए इस रहस्य के ऊपर पड़े परदे को हटाते है। मनोविज्ञान के हिसाब काला रंग आत्मशक्ति, लालित्य और औपचारिकता, आत्मविश्वास जैसे कई गुणों का केंद्र बिंदु होता है। अमेरिका की सीक्रेट सर्विस भी काले रंग की कार का इस्तेमाल करती हैं। यह उन्हें अन्य सरकारी वाहनों से रोड पर अलग दिखाने का एक हिस्सा भी हो सकता है।साथ ही ये रंग ताकत और अधिकार को भी दर्शाता है। तभी सत्ता की नीतियों से नाराज़ जनता काले रंग के वस्त्र धारण कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराती है। यही कारण है कि दुनिया के ज्‍यादातर देशों में प्रेसीडेंशियल व्‍हीकल्‍स को काले रंग में ही रखा जाता है।अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए भी काले रंग की एस्कॉर्ट कारों का उपयोग किया जाता है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story