TRENDING TAGS :
Yamaha New Bikes: 2024 में यामाहा नई बाइक्स को लांच करने की कर रही तैयारी, कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होंगी R7, MT-07 और MT-09 बाइक
Yamaha New Bikes: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा 2024 में भारत में प्रीमियम मिडिलवेट सेगमेंट में 3 नई दमदार बाइक को पेश करने की योजना बना रही है।
Yamaha New Bikes: दो पहिया बाजार में यामाहा बाइक्स की अपनी खास पहचान कायम है। इस बाईक का धाकड़ लुक और दमदार परफार्मेंस ग्राहकों को आकर्षित करने में पूरी तरह से सक्षम साबित होता है। अब ये कम्पनी आने वाले नए साल में अपने वाहनों की रेंज में विस्तार करने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में ये जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा 2024 में भारत में प्रीमियम मिडिलवेट सेगमेंट में 3 नई दमदार बाइक को पेश करने की योजना बना रही है।जिसके अंतर्गत ये कम्पनी ने एक डीलरशिप इवेंट में इस बात का ऐलान भी किया है कि यामाहा R7, MT-07 और MT-09 बाइक लॉन्च को बिक्री के लिए मार्केट में उतारेगी। आइए जानते हैं यामाहा के अपकमिंग MT-07 और R7
यामाहा MT-03 और R3 बाइक से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से......
अपकमिंग बाईक यमाहा MT-09 फीचर्स
यामाहा कम्पनी की अपकमिंग बाईक MT-09 की खूबियों की बात करें तो ये बाईक यमाहा कंपनी की लांच होने जा रहीं बाईक की लिस्ट में सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग परफॉर्मर बाईक साबित होती है। इस बाईक में 998cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-4 इंजन उपलब्ध मिलता है। जो 11,500rpm पर 165.9PS और 9,000rpm पर 112Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है।
अपकमिंग बाईक यमाहा MT-09 कीमत
अपकमिंग बाईक यमाहा MT-09 की कीमत की बात करें तो इसकी। कीमत 13 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती हैं।
भारतीय बाजार में इस बाईक के लांच होने के बाद डुकाटी मॉन्स्टर, कावासाकी Z900, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS और BMW F 900 R जैसी बाइक्स से तगड़ी टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है। कंपनी ने एक डीलरशिप इवेंट में इसकी पुष्टि की थी। अभी तक यामाहा के भारतीय पोर्टफोलियो में कोई हाई-परफॉर्मेंस बाइक नहीं है। बता दें, पिछले दिनों बाइक निर्माता ने भारत में यामाहा MT-03 और R3 बाइक को लॉन्च किया था।
यामाहा MT-07 और R7 पावरट्रेन
यामाहा की अपकमिंग बाईक MT-07 और R7 में शामिल पावरट्रेन की बात करें तो
इन दोनों ही बाईक में समानता के तौर पर शामिल हों689cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन ट्विन इंजन शामिल किया गया है। वहीं ये बाइक्स 73.4PS की पावर और 67Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती हैं। लेकिन वहीं यामाहा MT-07 एक स्ट्रीटफाइटर और R7 एक सुपरस्पोर्ट बाइक है।
यामाहा MT-07 और R7 कीमत
यमाहा की आगामी बाईक की कीमतों की बात करें तो स्ट्रीटफाइटर बाईक MT-07 की कीमत करीब 8-9 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है और यह कावासाकी Z650, होंडा CB650R और ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 से मुकाबला करेगी।
वहीं सुपरस्पोर्ट बाईक यामाहा R7 की कीमत करीब 9-10 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद की जा रही है।लांच होने के बाद अपनी खूबियों के आधार पर इस बाईक का मुकाबला होंडा CBR650R और कावासाकी निंजा 650 से होने की संभावनाएं हैं।