×

Yamaha R3 और MT-03 बाइक 15 दिसंबर को भारत में होंगी लॉन्च, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, कीमत बस इतनी

Yamaha R3 and MT 03: यामाहा कंपनी 15 दिसंबर को भारत में अपनी R3 और MT-03 बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लांच इवेंट के मौके पर कंपनी अपनी इस बाईक की डिलीवरी डेट का भी खुलासा करेगी।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 23 Nov 2023 11:15 AM IST (Updated on: 23 Nov 2023 11:15 AM IST)
Yamaha R3 and MT 03
X

Yamaha R3 and MT 03 (photo: social media )

Yamaha R3 and MT 03: भारतीय दो पहिया बाजार में यमाहा दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी की अपनी अलग ही धाक है। आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन पॉवर जैसी कई खूबियों के चलते यामाहा बाइक्स को बाइकर बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही में कम्पनी ने अपनी 2 अपकमिंग परफॉर्मिंग बाईक से पर्दा हटाया था

जापानी कंपनी ने सबसे पहले इन बाइक्स को मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में शोकेस किया और इसके बाद भारत मोटोजीपी में इस बाईक को पहली बार शोकेस किया था। वहीं अब इन दो बाईक के लांच डेट से जुड़ी जानकारियों का भी खुलासा हो चुका है। जिसके अनुसार यामाहा कंपनी 15 दिसंबर को भारत में अपनी R3 और MT-03 बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लांच इवेंट के मौके पर कंपनी अपनी इस बाईक की डिलीवरी डेट का भी खुलासा करेगी। उम्मीद की जा रही है कि 2023 के आखिरी कुछ हफ्तों में यानी दिसंबर में कम्पनी अपनी लेटेस्ट बाईक की डिलिवरी भी अपने ग्राहकों के लिए आरंभ कर सकती है। इनकी बिक्री कंपनी के चुनिंदा ब्लू स्क्वायर डीलर्स के माध्यम से की जाएगी। आइए जानते हैं यामाहा R3 और MT-03 बाइक से जुड़े डिटेल्स के बारे में.....

यामाहा R3 और MT-03 बाइक फीचर्स

यामाहा R3 और MT-03 मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इन दोनों बाइक्स में ड्यूल LED हेडलैंप, LED इंडिकेटर्स, LED टेललैंप के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि खूबियों से लैस किया गया है। ये बाईक अपने बड़े सुपरस्पोर्ट और नेकेड स्ट्रीटफाइटर मॉडल्स के समान ही लुक में नजर आती हैं।इन दोनों ही बाइक्स में सस्पेंशन के लिए ट्रैवल के साथ KYB अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक यूनिट को शामिल किया गया है। वहीं ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल-चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया है। साथ ही दोपहिया वाहनों को कई कनेक्टेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है।


यामाहा R3 और MT-03 बाइक पावरट्रेन

यामाहा R3 और MT-03 बाईक में शामिल पावर ट्रेन की बात करें तो इन बाइक्स में 321cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 42ps की पावर देता है।अपकमिंग R3 मॉडल में 29.5Nm टार्क और इसके दूसरे मॉडल MT-03 में 29.6Nm टार्क देने की क्षमता है। इन बाइक्स में शामिल

इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।

यामाहा R3 और MT-03 बाइक कीमत

यमाहा की इन दोनों अपकमिंग बाईक की कीमतों की बात करें तो 3.1 लाख रुपये एक्स-शोरूम से अधिक होने की उम्मीद की जा रही हैं। वहीं यमाहा की दूसरों बाईक की कीमत की बात करें तो MT-03 बाईक की कीमत 20,000 कम रेट पर उपलब्ध होगी।




Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story