Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter हुआ लॉन्च, जानें Review

Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter Price: यामाहा ने अपने लेटेस्ट स्कूटर Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter को लॉन्च कर दिया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 24 Sep 2024 7:31 AM GMT
Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter Price, Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter Review, Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter Price in India, Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter Features, Automobile, Automobile News
X

Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter Price, Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter Review, Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter Price in India, Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter Features, Automobile, Automobile News

Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter Price: यामाहा ने अपने लेटेस्ट स्कूटर Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को कंपनी ने कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च की है। ये स्कूटर नए फीचर्स के साथ नए रंग में आया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter Features, Review And Price):

Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter Features,Price And Review) की बात करें तो इस स्कूटर में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। Yamaha Ray ZR Street Rally के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस स्कूटर में पहले की तरह ही 125 सीसी का Fi हाइब्रिड तकनीक वाला इंजन दिया गया है। ये स्कूटर 8.2 पीएस की पावर और 10.3 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस स्‍कूटर में आंसर बैक और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स यूजर्स को दिए गए हैं। आसंर बैक फीचर मिलने के कारण भीड़भाड़ वाली जगह पर सिर्फ एक बटन दबाकर स्‍कूटर की स्थिति की जानकारी के बारे में पता किया जा सकता है। नए फीचर्स के अलावा इस स्कूटर में नया Cyber Green रंग मिलता है। ये स्कूटर Ice Fluo-Vermillion और Matte Black जैसे कलर ऑप्शन में आता है। इस स्कूटर के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स काफी बेहतर हैं।


Yamaha Ray ZR Street Rally की कीमत (Yamaha Ray ZR Street Rally Price):

Yamaha Ray ZR Street Rally की कीमत (Yamaha Ray ZR Street Rally Price in India) की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत करीब 98,130 रुपए एक्‍स शोरूम है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर की टक्कर Honda Activa 125, Suzuki Access 125, Suzuki Burgman Street 125, Tvs Jupiter 125 और TVS N Torq स्कूटर्स से होगा।


Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story