TRENDING TAGS :
Yezdi Roadster Bike: येज्दी रोडस्टर बाइक की खरीद पर मिल रहा 16000 का मुफ्त ट्रेल पैक, जानिए डिटेल
Yezdi Roadster Bike: येज्दी रोडस्टर बाईक कंपनी ने पिछले साल सितंबर माह में ही कई खास खूबियों के साथ इसे लॉन्च किया था। आइए जानते हैं जावा क्लासिक रोडस्टर बाइक की खरीद पर मिल रहे खास ट्रेलपैक एक्सेसरीज पैकेज से जुड़े डिटेल्स
Yezdi Roadster Bike
Yezdi Roadster Bike: भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स की क्लासिक रोडस्टर बाइक को काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल है। हाल ही में कंपनी ने इस बाईक को कुछ नए अपडेट देने के लिए खास ट्रेलपैक एक्सेसरीज पैकेज ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत जावा क्लासिक रोडस्टर बाइक की खरीद पर कंपनी सीमित समय के लिए 16,000 रुपये की कीमत वाला यह पैकेज ग्राहकों को मुफ्त में दे रही है।
ट्रेलपैक पैकेज में मिलेंगी ये एक्सेसरीज
येज्दी ने अपनी रोडस्टर बाइक में कोई अपडेट नहीं दिया गया है। बल्कि एक्सेसरीज के जरिए इसमें कुछ नई सुविधाओं को शामिल किया जाएगा। मौजूदा समय में जावा क्लासिक रोडस्टर बाइक की खरीद पर मिल रहे खास ट्रेलपैक में सैडल बैग, वाइजर किट, हेडलैंप ग्रिल, बैकरेस्ट, क्रैश गार्ड और बाइक कवर जैसी एक्सेसरीज को शामिल किया गया है।
येज्दी रोडस्टर अपडेटेड फीचर्स
येज्दी रोडस्टर बाईक के अपडेटेड फीचर्स की बात करें इसे कंपनी ने पिछले साल सितंबर माह में ही कई खास खूबियों के साथ इसे लॉन्च किया था। डबल क्रैडल चेसिस पर बनाई गई इस बाइक का वजन 194 किलोग्राम और टैंक 12.5-लीटर का है। इस बाइक को मिले अपडेट के बाद येज्दी रोडस्टर में बदले हुए राइडर फुटपेग्स के साथ टूरिंग-फ्रेंडली सुविधाएं मिलती है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इस बाइक में फुटपेग्स को 155mm आगे सेट किया गया है। बदलाव के बाद इस बाइक को एक लंबा हैंडलबार और नए अलॉय व्हील्स से लैस किया गया है। इसके अलावा, इसमें नए हैंडलबार ग्रिप्स और नए हैंडलबार-माउंटेड मिरर के साथ इंजन और एग्जॉस्ट सिस्टम पर ब्लैक-आउट फिनिश के साथ नया डिज़ाइन
येज्दी रोडस्टर बाईक इंजन
जावा येज्दी रोडस्टर बाईक में दोपहिया वाहन में 18-17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं और सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल स्प्रिंग्स मिलती हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क की सुविधा मिलती हैं। 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। ये इंजन 29bhp की पावर और 28.9Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है
येज्दी रोडस्टर कीमत
भारत में बिक्री की जा रही जावा सुमात्रा बाइक की कीमत पहले के समान 2.1 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। ये बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350, हीरो मैवरिक 440 जैसी बाइक्स को टक्कर देती हैरॉयल एनफील्ड हंटर 350, हीरो मैवरिक 440 जैसी बाइक्स को टक्कर देती है।