×

Lucknow News: प्रमुख सचिव ने गंगा एक्सप्रेसवे एक्सेस कन्ट्रोल्ड परियोजना से संबंधित निर्माणकार्यों की जनपदवार समीक्षा की

Lucknow News: तय समय से पहले पूरा किया गया प्रथम माइल स्टोन का कार्य, तीव्र गति से चल रहा है गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य, गुणवत्ता को ध्यान में रखकर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य कराए जाने के दिए निर्देश।

Ashish Pandey
Published on: 17 March 2023 6:14 AM IST (Updated on: 17 March 2023 3:39 PM IST)
Lucknow News: प्रमुख सचिव ने गंगा एक्सप्रेसवे एक्सेस कन्ट्रोल्ड परियोजना से संबंधित निर्माणकार्यों की जनपदवार समीक्षा की
X
लखनऊ: गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना से संबंधित निर्माणकार्यों की जनपदवार समीक्षा बैठक

Lucknow News: प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने गुरुवार को गंगा एक्सप्रेस-वे एक्सेस कन्ट्रोल्ड (ग्रीन फील्ड) परियोजना से संबंधित निर्माणकार्यों की जनपदवार समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि यूपीडा द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तीव्र गति से गुणवत्तापूर्वक कराया जा रहा है और तय समय सीमा से पहले ही प्रथम माइल स्टोन का कार्य पूरा किया जा चुका है।

गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए कुल आवश्यक भूमि का क्रय/अधिग्रहण किया जा चुका है। इसके साथ ही परियोजना के अन्तर्गत 87 प्रतिशत से अधिक सी एण्ड जी (क्लीयरिंग एण्ड ग्रबिंग) एवं 16 प्रतिशत से अधिक मिट्टी का कार्य किया जा चुका है। 10 व्हेकुलर अण्डरपास (एसवीयूपी) तथा 91 बाक्स कलवर्ट का निर्माण भी पूर्ण किया जा चुका है। परियोजना हेतु निर्धारित प्रथम माइल स्टोन की प्राप्ति हेतु वांछित गति के सापेक्ष निर्माण कार्य की प्रगति आगे है।

गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य की समीक्षा

गौरतलब है कि 12 पैकेजों 04 ग्रुपों (प्रत्येक ग्रुप में 03 पैकेज) में विभक्त कर गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, इस एक्सप्रेस-वे के संरेखण में पड़ने वाले प्रदेश की दो महत्वपूर्ण नदियों गंगा एवं रामगंगा पर दीर्घ सेतु सहित आपातकालीन स्थिति में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के लैण्डिग/टेक आफ के लिये जनपद शाहजहाँपुर में 3.5 किमी लम्बी हवाईपट्टी भी विकसित की जानी है।

गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरु होकर हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज पर समाप्त होगा। 594 किमी0 लम्बे प्रस्तावित (एक्सेस कन्ट्रोल्ड ग्रीन फील्ड) गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के चारों गु्रप के विकासकर्ता क्रमशः मे0 आई0आर0बी0 इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं मे0 अडानी इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा निर्माण कार्य तीव्र गति से सम्पादित कराया जा रहा है।

बैठक में प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास, अनिल कुमार सागर एवं यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्रीश चन्द्र वर्मा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।



Ashish Pandey

Ashish Pandey

Next Story