TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya News: राममंदिर का 70 प्रतिशत से ज्यादा निर्माण पूरा, योगी सरकार के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण में आई तेजी

Ayodhya News:ट्रस्ट के अनुसार मंदिर निर्माण का 70 प्रतिशत से अधिक कार्य संपन्न हो चुका है। राम मंदिर की नई तस्वीरें सामने आई हैं। ये ग्राउंड फ्लोर यानी भूतल और उस पर बन रहे गर्भगृह की हैं। पहली बार इनमें दिख रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में सभी स्तंभ खड़े किए जा चुके हैं। 

By
Published on: 18 March 2023 4:02 AM IST
Ayodhya News: राममंदिर का 70 प्रतिशत से ज्यादा निर्माण पूरा, योगी सरकार के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण में आई तेजी
X

Ayodhya News: योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। ट्रस्ट के अनुसार मंदिर निर्माण का 70 प्रतिशत से अधिक कार्य संपन्न हो चुका है। राम मंदिर की नई तस्वीरें सामने आई हैं। ये ग्राउंड फ्लोर यानी भूतल और उस पर बन रहे गर्भगृह की हैं। पहली बार इनमें दिख रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में सभी स्तंभ खड़े किए जा चुके हैं। रामलला के दर्शन यानी गर्भगृह तक पहुंचने के लिए 32 सीढ़ियां बननी हैं, इनमें से 24 बन चुकी हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर अब आकार लेने लगा है। भूतल का 70% काम पूरा हो चुका है। इन तस्वीरों को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जारी किया है।

राम मंदिर के गर्भगृह के एक हिस्से में चौखट और 20 फीट ऊंची दीवारें आकार लेती दिख रही हैं। ये मकराना के सफेद संगमरमर से बनाई जा रही हैं। इनके अलावा तस्वीरों में सिंहद्वार, गर्भगृह की दीवारें और पिलर निर्माण भी नजर आ रही है।

नक्काशी का काम पूरा,चौखट-दीवार और सिंहद्वार तैयार हो रहे

ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया, ''मंदिर निर्माण का काम तय समय से आगे बढ़ रहा है। जल्द ही गर्भगृह की बीम डालने का काम शुरू हो जाएगा। राम मंदिर की छत के करीब 200 बीम की नक्काशी का काम हो चुका है। बीम की तराशी रामसेवक पुरम और रामघाट स्थित कार्यशाला में हो रही है। जो पत्थर तराशे जा चुके हैं, उन्हें राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचाया जा रहा है।



\

Next Story