×

CM Yogi News:'बस्ती को बस्ती कहूं तो काको कहूं उजाड़'... सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

CM Yogi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला। उन्होंने भारतेंदु हरिश्चंद्र के उस वक्तव्य का भी उल्लेख किया कि 'बस्ती को बस्ती कहूं तो काको कहूं उजाड़' उसे पिछली सरकार के कारनामों से जोड़ते हुए जनता की वाहवाही लूटी।

Amril Lal
Published on: 5 May 2023 2:29 AM IST

Basti News: बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास सिर्फ बीजेपी गवर्नमेंट ही कर सकती है। भाजपा सरकार में जनता खुश है। अपराधी जेल के अंदर हैं। उन्होंने भारतेंदु हरिश्चंद्र के उस वक्तव्य का भी उल्लेख किया कि 'बस्ती को बस्ती कहूं तो काको कहूं उजाड़' उसे पिछली सरकार के कारनामों से जोड़ते हुए जनता की वाहवाही लूटी। सीएम योगी ने जनता से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की। कहा कि ताकि यूपी को विकास के नये रास्ते पर ले जाया जा सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार को विजयी बनाकर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की बनाएं। सरकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बस्ती में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बस्ती सहित पूर्वांचल में विकास कार्यों का न केवल लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि बस्ती की भूमि एक ऐतिहासिक भूमि रही है। बस्ती जिले को पिछली सरकारों में उपेक्षा का दंश झेलना पड़ा था। इस दौरान उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

सपा सरकार में जंगलराज था

विपक्ष पर जमकर हमला बोला कि प्रदेश सरकार सिर्फ विकास के ही मुद्दों पर दिन और रात काम कर रही है लेकिन जब तक सपा जब तक सरकार मैं थी तब तक विकास कुछ नहीं हुआ सिर्फ जनता को छलावा किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार सपा की थी तब तक प्रदेश में सिर्फ गुंडाराज था पूरा उत्तर प्रदेश जंगल राज में तल्लीन था।

Amril Lal

Amril Lal

Next Story