TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

West Bengal Election 2021: आखिरी चरण का मतदान समाप्त, कुल 76.07 फीसदी वोटिंग

आज जिन 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें बीरभूम, मालदा, मुर्शिदाबाद और कोलकाता नॉर्थ की सीटें शामिल हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 29 April 2021 7:07 AM IST (Updated on: 30 April 2021 3:49 PM IST)

पश्चिम बंगाल में (Bengal Assembly 8th Phase Election) आज आठवें चरण का मतदान समाप्त हो गया है। आज 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग हुई। इस चरण में टीएमसी-कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला था। इस फेज में सभी पार्टियों की मुस्लिम वोटर्स (Muslim Voters) पर खास नजर है।

आज कुल 84 लाख 77 हजार 728 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। जिनमें 43 लाख 55 हजार 853 पुरुष वोटर्स और 41 लाख 21 हजार 735 महिला वोटर्स हैं। जिन 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें बीरभूम की 11, मालदा की 6, मुर्शिदाबाद की 11, कोलकाता नॉर्थ की 7 सीटें शामिल हैं।

Live Updates

  • 29 April 2021 7:23 AM IST

    बूथ एजेंट के घर के बाहर बम विस्फोट

    आखिरी चरण में वोटिंग से पहले बीजेपी बूथ एजेंट के घर के बाहर बम विस्फोट हुआ है। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने यह हरकत की है, ताकि पार्टी का एजेंट बूथ तक न जा सके।

  • 29 April 2021 7:21 AM IST

    PM मोदी की अपील

    पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में आखिरी चरण का चुनाव है, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आप लोग अपना वोट डाले और लोकतंत्र के इस महापर्व को और मजबूत करें।



  • 29 April 2021 7:16 AM IST

    टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट के बीच मुकाबला

    पिछले सात चरण में टीएमसी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला रहा है, तो 8वें चरण में टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के बीच काटें की टक्कर हो रही है। यहां कांग्रेस और टीएमसी दोनों पार्टियों का सारा दारोमदार मुस्लिम मतदाताओं पर टिका है। मुस्लिम मतदाताओं के रुख पर ममता की बंगाल में वापसी की उम्मीदें टिकी हुई हैं, तो कांग्रेस के लिए अपने वजूद को बचाए रखने का सवाल है।

  • 29 April 2021 7:12 AM IST

    35 सीटों पर वोटिंग शुरू

    पश्चिम बंगाल में आठवें और आखिरी चरण के लिए 35 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। पोलिंग बूथों पर वोटर्स की लाइनें लगी हुई हैं।

  • 29 April 2021 7:12 AM IST

    वोटर्स की लंबी कतार

    मालदा में पोलिंग बूथ नंबर-23/24 के बाहर वोटर्स की लंबी कतारें लगी हुई हैं। सभी वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

  • 29 April 2021 7:11 AM IST

    मतदान से पहले वोटर्स की भीड़

    शांतिनिकेतन, बोलपुर में एक मतदान केंद्र के बाहर भारी संख्या में मतदाताओं की भीड़  है।

  • 29 April 2021 7:09 AM IST

    इन सीटों पर वोटिंग

    पश्चिम बंगाल में आज आठवें और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। सुबह 7 बजे से आज 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग चल रही है।उनमें बीरभूम की 11, मालदा की 6, मुर्शिदाबाद की 11, कोलकाता नॉर्थ की 7 सीटें शामिल हैं।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story