TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bengal Violence: बीरभूम हिंसा को लेकर बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

Bengal Violence: विधानसभा चुनाव में तृणमुल कांग्रेस के हाथों करारी शिकस्त झेलनी वाली मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने ममता बनर्जी को पद से इस्तीफा देने की मांग की है।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 23 March 2022 6:55 PM IST
cm Mamata Banerjee
X

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (social media)

Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बीते दिन हुई भयानक हिंसा ने ममता सरकार को बैकफुट पर धकेल दिया है। विधानसभा चुनाव में तृणमुल कांग्रेस के हाथों करारी शिकस्त झेलनी वाली मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने ममता बनर्जी को पद से इस्तीफा देने की मांग की है। पार्टी ने ममता सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है।

ममता तुरंत इस्तीफा दें

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कभी सीएम ममता बनर्जी के बेहद करीबी रहे शुभेन्दु अधिकारी ने उनपर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग भी है। वह गृह विभाग के तौर पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में असफल रही हैं। इसलिए तत्काल उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए। बता दें कि शुभेन्दु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों का एक दल घटना प्रभावित स्थल का जायजा लेने गया है।

वहीं बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने भी मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले विपक्षी कार्यकार्ताओं को निशाना बनाया जाता था। अब टीएमसी के नेता एक दूसरे को ही निशाना बनाने में लगे हुए हैं। सीएम को तुरंत इस्तीफा देकर घटना की सीबीआई जांच करानी चाहिए। बीजेपी सांसद ने बंगाल पुलिस पर मामले की लीपापोती करने के साथ – साथ दोषियों को बचाने का आरोप भी लगाया।

क्या है मामला

गौरतलब है कि सोमवार शाम को सत्ताधारी टीएमसी के एक पंचायत नेता भादू शेख की बम मारकर हत्या कर दी गई। टीएमसी नेता की मौत से गुस्साए समर्थकों ने बदला लेने के लिए बीरभूम जिले के बागतुई गांव में कई घरों को फूंक दिया। जिसमें दो बच्चों समेत 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इसके अलावा कई घायल भी हुए। घटना के बाद इलाके में दहशत है और लोग गांव छोड़कर जाने लगें हैं।

राजनीतिक हिंसा के लिए कुख्यात पश्चिम बंगाल में इस घटना ने एकबार फिर उसकी हिंसक राजनीतिक चरित्र को सबके सामने ला दिया है। वहीं ममता सरकार एकबार फिर इसे लेकर एक्सपोज हो गई है। मुख्य विपक्षी बीजेपी ने इस भयानक हिंसा को लेकर ममता बनर्जी के खिलाफ तीन फ्रंटों से मोर्चा खोल दिया है। बंगाल के राज्यपाल, बंगाल बीजेपी औऱ केंद्र सरकार उन्हें घेरने में जुटी हुई है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story