×

Bengal Violence: बीरभूम हिंसा पर बोले पीएम मोदी – आशा करता हूं कि राज्य सरकार अपराधियों को दिलवाएगी सजा

Bengal Violence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीरभूम हिंसा पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आशा करता हूं कि बंगाल सरकार ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को सजा दिलवाएगी।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 23 March 2022 7:27 PM IST
Pm Narendra Modi
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social media)

Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले (Birbhum district of West Bengal) में हुई हिंसक वारदात ने सनसनी मचा दी है। घटना में आठ लोग औऱ दो बच्चे जिंदा जलकर मारे गए। टीएमसी नेता (TMC Leader) की हत्या के बाद ममता सरकार (Mamata Government) विपक्ष के निशाने पर है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सड़क से लेकर सदन तक राज्य सरकार (State Government) के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी बीरभूम हिंसा पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आशा करता हूं कि बंगाल सरकार ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को सजा दिलवाएगी।

पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

बीरभूम जिले के बागतई गांव में हुई हिंसक घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने पहली प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं। अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं आशा करता हूं कि बंगाल सरकार ऐसे जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने ट्वीट में आगे कहा, मैं बंगाल के लोगों से आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार की तरफ से इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि अपराधियों को को जल्द से जल्द सजा दिलाने में वो जो भी मदद चाहेगी, उसे मुहैया करायी जाएगी।

क्या है मामला

गौरतलब है कि सोमवार शाम को सत्ताधारी टीएमसी के एक पंचायत नेता भादू शेख की बम मारकर हत्या कर दी गई। टीएमसी नेता की मौत से गुस्साए समर्थकों ने बदला लेने के लिए बीरभूम जिले के बागतुई गांव में कई घरों को फूंक दिया। जिसमें दो बच्चें और तीन महिलाएं समेत 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इसके अलावा कई घायल भी हुए। घटना के बाद इलाके में दहशत है और लोग गांव छोड़कर जाने लगें हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story