TRENDING TAGS :
तो क्या प्रशांत किशोर अब छोड़ देंगे अपना काम, चुनाव नतीजों को लेकर कही थी ये बात
पश्चिम बंगाल के रुझानों में भाजपा और के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है। हालांकि टीएमसी ने भाजपा पर लगातार बढ़त बनाए रखी है।
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान में भाजपा (BJP) ने सौ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब ऐसे में टीएमसी (TMC) के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) के दावे को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रशांत किशोर कई बार सार्वजनिक रूप से इस बात का एलान कर चुके हैं कि यदि भाजपा पश्चिम बंगाल में सौ से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब हुई तो वे अपना काम छोड़ देंगे।
उन्होंने ट्विटर पर इस बात का एलान करने के साथ ही कई चैनलों से बातचीत में भी यह बात कही थी। यही कारण है कि भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रशांत किशोर की नौकरी तो अब गई।
कड़े मुकाबले में टीएमसी भारी
पश्चिम बंगाल के रुझानों में भाजपा और के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है। हालांकि टीएमसी ने भाजपा पर लगातार बढ़त बनाए रखी है। राज्य की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम पर हर किसी की नजर लगी हुई है जहां पर दो राउंड की मतगणना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब 4900 वोट से पीछे चल रही हैं।
कभी ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर लगातार बढ़त बनाए रखी है। यदि पूरे राज्य के रुझानों को देखा जाए तो यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सौ का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी। ऐसे टीएमसी के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं।
प्रशांत किशोर ने किया था यह एलान
प्रशांत किशोर ने कई बार इस बात का स्पष्ट एलान किया था कि यदि भाजपा ने सौ से ज्यादा सीटें जीतीं तो वे अपना काम छोड़ देंगे। पहली बार जब उन्होंने ट्विटर पर यह बात कही थी तो उनके कुछ सहयोगियों ने दावा किया था कि प्रशांत किशोर टि्वटर छोड़ने की बात कर रहे हैं। लेकिन बाद में विभिन्न समाचार माध्यमों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया था कि भाजपा यदि 100 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब हुई तो वे चुनाव रणनीति बनाने का काम छोड़ देंगे।
अब कैप्टन अमरिंदर के खेवनहार बने
उनका कहना था कि यदि भाजपा इतनी ताकत दिखाने में कामयाब हो गई तो फिर पश्चिम बंगाल में उनके काम का कोई मतलब ही नहीं रह जाएगा। पश्चिम बंगाल के बाद अब प्रशांत किशोर को पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के लिए चुनाव रणनीति बनाने का काम सौंपा गया है। कैप्टन अमरिंदर ने उन्हें अपना सलाहकार बनाया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशांत किशोर क्या कदम उठाते हैं।
संबित पात्रा ने कसा प्रशांत किशोर पर तंज
हाल में एक ऑडियो लीक के बाद इंटरव्यू में भी किशोर ने कहा था कि यदि भाजपा सौ से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहती है तो फिर मेरे काम का कोई मतलब नहीं रह जाता है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रशांत किशोर को उनका दावा याद दिलाते हुए तंज कसा है कि अब तो प्रशांत किशोर की नौकरी गई। उन्होंने कहा कि यदि प्रशांत किशोर अपनी बात के पक्के हैं तो उन्हें अपने वादे पर अमल करना चाहिए। हर किसी की नजर अब इस बात पर टिकी है कि प्रशांत किशोर इस बाबत क्या कदम उठाते हैं।