TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग पर CM ममता बनर्जी को एतराज, EC से पूछा ये सवाल?

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे अब 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे। सभी सीटों के लिए मतगणना 2 मई को होगी।

Aditya Mishra
Published on: 26 Feb 2021 7:08 PM IST
बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग पर CM ममता बनर्जी को एतराज, EC से पूछा ये सवाल?
X
चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दल अपने अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार के बारे में लोकल अखबार, चैनल और अपनी वेबसाइट पर जानकारी देंगे।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव के ऐलान के बाद सियासत गरमाने लगी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा की पूरी प्रेस कांफ्रेंस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

ममता ने बंगाल में आठ चरणों में मतदान कराए जाने पर एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि आठ चरणों में चुनाव कराने से किसको लाभ होगा? चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे इस फैसले से किसको फायदा देना चाहते हैं?

बता दें कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यहं पर आठ चरणों में मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी।

दूसरे फेज का मतदान एक अप्रैल को, 6 अप्रैल को तीसरे फेज का मतदान, 10 अप्रैल को चौथे फेज का मतदान, 17 अप्रैल को पांचवे फेज का मतदान, 22 अप्रैल को छठे फेज का मतदान, 26 अप्रैल को सातवें फेज का मतदान और 29 अप्रैल को आखिरी आठवें फेज का मतदान होगा।

election Commission बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग पर CM ममता बनर्जी को एतराज, EC से पूछा ये सवाल?(फोटो:सोशल मीडिया)

बंगाल में सुरक्षा बढ़ी: खतरे मेँ कई दिग्गज BJP नेता, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

2 मई को होगी सभी सीटों के लिए मतगणना

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे अब 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे। सभी सीटों के लिए मतगणना 2 मई को होगी।

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक लाख से ज्यादा पोलिंग सेंटर्स पर इस बार वोटिंग होगी। कोरोना को देखते हुए सभी राज्यों में मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं।

इसके अलावा मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ाया गया है। कोरोना को देखते हुए सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण किया जाएगा।

बंगाल में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले-‘मोदी मजबूर पीएम नहीं, बल्कि मजबूत पीएम हैं’

उम्मीदवार की जानकारी सार्वजनिक करना होगाःसुनील अरोड़ा

आयोग ने कहा कि राजनीतिक दल अपने अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार के बारे में लोकल अखबार, चैनल और अपनी वेबसाइट पर जानकारी देंगे। ताकि जनता को पता रहे कि उम्मीदवार कैसा है?

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर किये जाएंगे जारी: अरोड़ा

चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (1950) भी जारी किए जाएंगे। टोल फ्री हेल्पलाइन से मतदाता अपना नाम सूची में तलाश सकते हैं।

मतदाता ऑनलाइन अपना वोटर कार्ड भी निकाल सकते हैं। सभी पोलिंग बूथ पर पानी, शौचालय और वेटिंग रूम होगा। साथ में व्हील चेयर भी होगा। आयोग के एलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है।

mamata-banerjee बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग पर CM ममता बनर्जी को एतराज, EC से पूछा ये सवाल?(फोटो:सोशल मीडिया)

सेंट्रल आब्जर्वर भेजे जाएंगेः सुनील अरोड़ा

सीईसी सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के दौरान स्पेशल, जनरल, खर्च और पुलिस ऑब्जर्वर तैनात होंगे। कई बार जरूरी होने पर चुनाव आयोग जिला ऑब्जर्वर पर निगरानी के लिए सेंट्रल आब्जर्वर भी भेजता है।

उन्होंने कहा कि विवेक दुबे को पश्चिम बंगाल, दीपक मिश्रा को केरल, धर्मेंद्र कुमार को तमिलनाडु में स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर बनाकर भेजा जा रहा है।

बंगाल में सुरक्षा बढ़ी: खतरे मेँ कई दिग्गज BJP नेता, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story