TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hooghly Violence: 'बिना परमिशन अल्पसंख्यक इलाकों में घुस रही बीजेपी', विपक्षी पार्टी पर हमलावर हुईं CM ममता बनर्जी

Hooghly Violence: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'बीजेपी के लोग जानबूझ कर अल्पसंख्यक इलाकों में जुलूस निकाल रहे हैं। इतना ही नहीं, वे ये सब बिना अनुमति के कर रहे।'

Aman Kumar Singh
Published on: 3 April 2023 10:05 PM IST (Updated on: 3 April 2023 10:17 PM IST)
Hooghly Violence: बिना परमिशन अल्पसंख्यक इलाकों में घुस रही बीजेपी, विपक्षी पार्टी पर हमलावर हुईं CM ममता बनर्जी
X
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Social Media)

Hooghly Violence: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हुगली में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) नाराज दिख रही हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर रुख अख्तियार किया हुआ है। मुख्यमंत्री बनर्जी ने सोमवार (03 अप्रैल) को आरोप लगाया कि, 'बीजेपी जानबूझकर राज्य के अल्पसंख्यक इलाकों में बिना अनुमति घुस रही है। बीजेपी अल्पसंख्यक क्षेत्र में बिना परमिशन रैलियां निकाल रही है।'

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 3 अप्रैल को खेजुरी के ठाकुरनगर मैदान में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। इसी दौरान उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी पर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने रामनवमी (Ram Navami 2023) के बाद इतने दिनों तक जुलूस निकालने पर भी सवाल खड़े किए। वो बोलीं, 5 दिनों तक रामनवमी का जुलूस क्यों निकाला जाएगा? जिस दिन ये मनाया गया था उस दिन तक आप ऐसी कई रैलियां आयोजित कर सकते हैं। उसमें हमें कोई आपत्ति नहीं। लेकिन, अपने साथ हथियार लेकर जाना उचित नहीं है।'

'जानबूझकर अल्पसंख्यक इलाकों में निकाल रहे जुलूस'

भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी के लोग जानबूझ कर अल्पसंख्यक इलाकों में जुलूस निकाल रहे हैं। वे (बीजेपी) यह सब बिना परमिशन कर रहे हैं।' आपको बता दें, कि हुगली जिले (Hooghly District) के रिशरा और सेरामपुर में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी। जिसके बाद बवाल और पथराव में कई लोग घायल हुए थे।'

हावड़ा हिंसा में 45 गिरफ्तार

गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में गुरुवार और शुक्रवार को रामनवमी के अवसर पर भी हिंसा भड़की थी। हावड़ा हिंसा मामले में 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पश्चिम बंगाल में रामनवमी, दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा के दौरान हाल के कुछ वर्षों में हिंसा और झड़प देखने को मिल रहे है।

बीजेपी- महिलाएं और बच्चों पर हुए हमले

इससे पहले, बीजेपी नेता दिलीप घोष (BJP leader Dilip Ghosh) ने कहा कि, 'हुगली में जुलूस के दौरान कई महिलाएं और बच्चों पर हमले हुए। घोष ने बताया, 'अचानक सड़क के एक तरफ से हम पर पत्थर फेंके गए। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए। हालांकि, मुझे और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को बचा लिया गया। हमें क्षेत्र से बाहर ले जाया गया। बंगाल पुलिस कुछ देर तक मूकदर्शक रही। हालांकि, बाद में उपद्रवियों को खदेड़ने का काम किया।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story