TRENDING TAGS :
West Bengal: रात दो बजे बुलाया गया विधानसभा का सत्र, पश्चिम बंगाल में बड़ी दिलचस्प है इसकी वजह
बंगाल विधानसभा के सत्र शुरू किए जाने के प्रस्ताव में गलत समय लिखे जाने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल विधानसभा का सत्र आज 2:00 बजे बुलाया।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल बीते लंबे समय से राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच अघोषित युद्ध के कारण चर्चाओं में रहा है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) औऱ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच लड़ाई लोकतंत्र में अमूमन में होने वाले सत्ता पक्षा औऱ विपक्ष की लड़ाई से भी तीखी हो चुकी है। इस बीच पश्चिम बंगाल के गवर्नर (Governor of West Bengal) के एक आदेश ने राज्य में हड़कंप मचा दिया है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल विधानसभा (Bengal Legislative Assembly) का सत्र 7 मार्च को 2 बजे रात में बुलाया है। दरअसल गवर्नर के इस फैसले के पीछे भी एक बड़ी दिलचस्प कहानी है।
रात में विधानसभा सत्र बुलाने की वजह
दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से राज्यपाल को विधानसभा सत्र शुरू करने को लेकर एक प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमे सात मार्च 2PM की बजाय 2AM लिखा गया था। सरकार के अनुसार ये गलती टाइपिंग मिसटेक के कारण हुई। राज्यपाल धनखड़ ने प्रस्ताव देखने के बाद बातचीत करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव को बुलावा भेजा। लेकिन वे नहीं पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सरकारी की तरफ से आए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस बात की तस्दीक ट्वीट कर दी। जिसमें उन्होंने लिखा कि रात 2 बजे सत्र शुरू करने का प्रस्ताव उन्हें अस्वाभाविक लग रहा है।
दरअसल गुरूवार को राजभवन की तरफ से एक बयान आया जिसमें राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए कहा गया है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने संविधान के अनुच्छेद 174 के तहत 7 मार्च को सुबह 2 बजे विधानसभा का अधिवेशन बुलाय़ा है।
विधानसभा स्पीकर ने किया पलटवार
राज्यपाल जगदीप धनखड़ के इस बयान पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी (Biman Banerjee) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये एक टाइप की गलती थी। राज्यपाल इसे सुधार सकते थे। मगर अब जब उन्होंन गलच टाइप को स्वीकार कर लिया है, तब विधानसभा का सत्र रात को 2 बजे ही शुरू होगा। बिमान बनर्जी ने आगे कहा कि वो इस गलती को नजरअंदाज कर सकते थे, फिर भी उन्होंने नहीं किया।
बता दें कि इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था। उन्होंने गवर्नर पर जासूसी समेत कई अन्य गंभीर आऱोप लगाए थे।