×

बंगाल में शाह का ऐलान: कोरोना खत्म होते ही लागू होगा CAA, ममता ने दिया ये जवाब

Amit Shah in West Bengal: शाह ने कहा कि जबतक ममता दीदी बंगाल की जनता पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, कट मनी और सिंडिकेट का राज समाप्त नहीं करेंगी, तब तक भाजपा अपनी लड़ाई चालू रखेगी।

Krishna Chaudhary
Published on: 5 May 2022 9:09 PM IST
home minister Amit Shah reached West Bengal and attacked Mamata Banerjee
X

home minister Amit Shah reached West Bengal and attacked Mamata Banerjee (photo : social media ) 

Amit Shah Reached West Bengal: सिलिगुड़ी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरूवार को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। उनके आते ही बंगाल की सियासी फिजा गरमा गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। दरअसल विधानसभा चुनाव के पूरे एकसाल बाद राज्य के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री ने सिलिगुड़ी रेलवे स्पोर्टस के मैदान में एक भव्य रैली को संबोधित किया। इस दौरान वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर खासे हमलावर नजर आए।

शाह ने कहा कि जबतक ममता दीदी बंगाल की जनता पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, कट मनी और सिंडिकेट का राज समाप्त नहीं करेंगी, तब तक भाजपा अपनी लड़ाई चालू रखेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद बंगाल में जो हिंसा हुई है, उसके बाद मानवाधिकार आयोग ने भी माना है कि बंगाल में कानून का राज नहीं है, बल्कि यहां जो सत्ता में है, उनकी इच्छा का राज है। अमित शाह ने कहा कि जनता ने ममता दीदी को तीन बार मौका दिया, फिर भी वो नहीं सुधरीं।

सीएए पर शाह का बड़ा बयान

मोदी सरकार के सबसे विवादित कानूनों में से एक माने जाने वाले नागरिकता संसोधन कानून को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा कि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद सीएए लागू किया जाएगा। उन्होंने टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो अफवाह फैलाती है कि सीएए (CAA) जमीन पर लागू नहीं होगा। टीएमसी वाले कान खोलकर सुन ले कि सीएए वास्तविकता है, था और रहेगा। बंगाल में घुसपैठ खत्म करके रहेंगे।

ममता ने किया गृह मंत्री पर पलटवार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएए को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है। ममता ने कहा कि अगर उनकी यही योजना है तो वो संसद में इस पर बहस क्यों नहीं करते हैं। वेस्ट बंगाल सीएम ने आगे कहा कि वो गृह मंत्री हैं इसलिए उनको दिल्ली देखना चाहिए। यूपी, एमपी और दिल्ली के जहांगीरपुरी में क्या हुआ। उनके पास बंगाल नहीं है, इसलिए उनको ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। सुप्रीमो ने शाह पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि 2024 में बीजेपी पॉवर में नहीं आ रही है। एक साल के बाद गृह मंत्री बंगाल आए हैं और फालतू की बातें कर रहे हैं।

Admin 2

Admin 2

Next Story