×

West Bengal: आज पूरा दिन रणभूमि में तब्दील रही कोलकाता की सड़कें, पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में भीषण झड़प

West Bengal Nabanna Abhiyan: कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भीषण झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लाल बाजार में पुलिस की गाड़ी फूंक दी।

Krishna Chaudhary
Published on: 13 Sept 2022 9:10 PM IST (Updated on: 13 Sept 2022 9:10 PM IST)
West Bengal News
X

पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच भीषण झड़प

West Bengal Nabanna Abhiyan: बीजेपी (BJP) की 'नबन्ना चलो मार्च' ने पश्चिम बंगाल की राजनीति को सुलगा दिया है। ममता सरकार (Mamta Government) के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाले गए इस मार्च में प्रदेश बीजेपी (BJP) के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होने कोलकाता पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी (Leader of Opposition Shubhendu Adhikari), सांसद लॉकेट चटर्जी (MP Locket Chatterjee) और राहुल सिन्हा समेत अन्य सीनियर बीजेपी लीडरों को जैसे ही पुलिस ने हिरासत में लिया, राजाधानी कोलकाता में स्थिति बेकाबू हो गई।

कोलकत्ता की सड़कें रणभूमि में तब्दिल

राजधानी की सड़कें रणभूमि में तब्दिल हो गई। बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भीषण झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लाल बाजार में पुलिस की गाड़ी फूंक दी। वहीं भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का भी सहारा लिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पत्थरबाजी भी हुई।

बीजेपी – टीएमसी वर्कर भी भिड़े

हिंसा की राजनीति के लिए कुख्यात पश्चिम बंगाल में मंगलवार का दिन बीजेपी के भारी विरोध – प्रदर्शन के नाम रहा। न केवल कोलकाता बल्कि राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसका असर देखने को मिला। राज्य के कई जिलों से सत्ताधारी टीएमसी और विपक्षी बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच भीषण झड़प की भी खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीएमसी के कार्यकर्ता और पुलिस राज्य के विभिन्न हिस्सों से राजधानी कोलकाता आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोक रहे थे, इसी को लेकर बवाल हो गया।

ममता ने बंगाल को उत्तर कोरिया बना दिया

कभी टीएमसी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबियों में शुमार में विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि बंगाल की जनता ममता बनर्जी के साथ नहीं है, इसलिए वह बंगाल में उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही कर रही है। दरअसल, बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी और पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोस ने तीन ओर से मुख्यमंत्री सचिवालय को घेरने की रणनीति बनाई थी, लेकिन पुलिस ने पहले ही बंगाल बीजेपी के इन तीन बड़े नेताओं को हिरासत में लिया ।

बता दें कि कल यानी 14 सितंबर से पश्चिम बंगाली में विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है बीजेपी ने ठीक एक दिन पहले सड़क पर विशाल विरोध – प्रदर्शन कर शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की है। टीएमसी के दो कद्दावर नेता पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं,वहीं ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी और साली भी ईडी के रडार पर है। इसलिए बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ करप्शन को बड़ा मुद्दा बना व्यापक विरोध – प्रदर्शन किया है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story