×

PM मोदी ने किया संदेशखाली का जिक्र, बोले- 'इंडिया गठबंधन गांधी जी के बंदरों की तरह आंख-कान-मुंह बंद किए है'

PM Modi Bengal Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने आरामबाग में 7200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया।

aman
Written By aman
Published on: 1 March 2024 4:13 PM IST (Updated on: 1 March 2024 4:47 PM IST)
PM Modi Bengal Visit
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media)

PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (01 मार्च) को पश्चिम बंगाल दौरे पर रहे। पीएम मोदी ने आरामबाग में 7,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, '21वीं सदी का भारत तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है। हम सभी ने मिलकर वर्ष 2047 तक 'विकसित भारत' बनाने का लक्ष्य रखा है। देश का गरीब, किसान, महिला और युवा हमारी प्राथमिकता है'।

PM मोदी- हमारी नीतियां-निर्णय-नीयत सही है

प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में आगे कहा, 'हमारी सरकार ने गरीब कल्याण से जुड़े कदम उठाए। अब उसका परिणाम भी दुनिया के सामने है। उन्होंने कहा, बीते 10 वर्षों में देश के करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये आंकड़े यह बताता है कि, हमारी सरकार की दिशा सही है। हमारी नीतियां सही हैं। निर्णय सही है। इसका मूल कारण है कि नीयत सही है।'

बंगाल में रेलवे आधुनिकीकरण के लिए बड़ा बजट

प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश के किसी भी राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना शुरू होती है, तो वहां के नागरिकों के आगे बढ़ने के कई रास्ते तैयार हो जाते हैं। केंद्र सरकार ने इस वर्ष पश्चिम बंगाल में रेलवे के आधुनिकीकरण (Modernization of Railways in WB) के लिए 13000 करोड़ रुपए रुपये से ज्यादा का बजट दिया है। यह राशि 2014 की तुलना में करीब तीन गुना से भी अधिक है।'

'10 वर्षों में बंगाल में 150 से अधिक नई रेल सेवाएं शुरू'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'बीते 10 वर्षों में पश्चिम बंगाल में 150 से अधिक नई रेल सेवाएं शुरू की गईं। इनमें पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) बंगाल के लोगों को रेल यात्रा का नया अनुभव करा रही है। उन्होंने आगे कहा, मेरा विश्वास है कि पश्चिम बंगाल के लोगों के सहयोग से विकसित भारत (Viksit Bharat 2047) का संकल्प भी पूरा करेंगे। एक बार फिर पश्चिम बंगाल के लोगों को आज की परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं'।

संदेशखाली पर PM का वार, विपक्ष का आंख-कान-मुंह बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में संदेशखाली घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने इस घटना को लेकर न सिर्फ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर निशाना साधा, बल्कि उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'विपक्षी इंडिया गठबंधन (India Alliance) के नेता संदेशखाली की घटना पर गांधी जी के तीन बंदरों की तरह आंख, कान और मुंह बंदकर के बैठे रहे। एक शब्द नहीं बोला।'

'TMC ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में अत्याचार और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। पीएम मोदी ने आगे कहा, 'देश की इन उपलब्धियों के बीच बंगाल की स्थिति भी आज पूरा देश देख रहा है। उन्होंने कहा, मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली टीएमसी ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वह देखकर पूरा देश दुखी है। गुस्से में है।'

क्या ऐसी टीएमसी को आप माफ करेंगे?

संदेशखाली मुद्दे पर पीएम मोदी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, 'भाजपा के लोगों ने महिलाओं के लिए लाठियां खाई। मुसीबत झेली। आरोपियों को इस दबाव में अरेस्ट करना ही पड़ा। तृणमूल का ये अपराधी नेता करीब दो महीने तक फरार रहा। तंज भरे लहजे में बोले, कोई तो होगा जो उसको बचाता रहा। पीएम ने वहां मौजूद लोगों से पूछा 'क्या ऐसी टीएमसी को आप माफ करेंगे?'

प्रधानमंत्री ने CM ममता को घेरा

प्रधानमंत्री मोदी बोले, 'बंगाल की माताओं और बहनों के साथ जो हुआ क्या उसका बदला आप लेंगे या नहीं लेंगे? बंगाल की जनता 'मुख्यमंत्री दीदी' से पूछ रही है। क्या कुछ लोगों का वोट ममता दीदी आपके लिए बंगाल की महिलाओं से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है?'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story