TRENDING TAGS :
बंगाल में बोले पीएम मोदी:2 मई को बनेगी डायरेक्ट बेनिफिट देने वाली सरकार
ममता बनर्जी को हार का डर है और इसी डर से वो बौखला गई हैं। दीदी के सामने उनकी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चल रहे चुनाव के बीच पीएम मोदी तारकेश्वर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और साथ ही जनता से वादा किया कि केंद्र की योजनाओं को सही तरीके से बंगाल में लागू किया जाएगा।
बंगाल में गरजे पीएम मोदी
पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर में पीएम मोदी जनता को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने जनता को यह भरोसा दिलाया कि 2 मई को बंगाल में उनकी ही सरकार आएंगी। जिसकी झलक उन्हें नंदीग्राम में देखने को मिली। साथ ही उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को हार का डर है और इसी डर से वो बौखला गई हैं। दीदी के सामने उनकी हार खड़ी है दीदी को उसे स्वीकार कर लेनी चाहिए।
ममता बनर्जी ने 10 साल में किया क्या?
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान ममता सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में भी सवाल किया। उन्होंने कहा कि आखिर पिछले दस साल में ममता बनर्जी ने क्या किया है। पुरानी इंडस्ट्री बंद हो गई, नई इंडस्ट्री का रास्ता बंद हो गया है। और तो और बंगाल में उद्योग रोका गया। सिंगूर में टीएमसी ने कितना बड़ा धोखा किया। सिंगूर में ना आज उद्योग है और ना ही किसान वहां सुखी हैं। और किसान यहां के बिचौलियों से परेशान है।
बंगाल की जनता का अपमान नहीं!
रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दीदी ने कहा है BJP की रैली में जो भीड़ होती है, वो पैसे के लिए जुटती है। क्या बंगाल का नागरिक कभी बिक सकता है? अरे, ये तो स्वाभिमानी लोग हैं, पूरी अंग्रेज सल्तनत कुछ नहीं कर पाई बंगाल के लोगों का। दीदी, मेरा अपमान कर लीजिए, लेकिन बंगाल की जनता का अपमान मत कीजिए। ये वहीं लोग हैं, जिन्होंने 10 साल पहले आपको सर-आंखों पर बिठाया। और आज आप उनका अपमान कर रही हो।
किसान से न्याय होगा
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी सरकार आने के बाद सबसे पहला काम किसानों के हित में फैसला लेना होगा। पहली कैबिनेट में ही बंगाल में पीएम किसान सम्मान निधि को लागू करने का निर्णय लिया जाएगा। बंगाल के किसान को जो दीदी ने नहीं दिया है, जो बकाया पिछला पैसा है, उसको जोड़कर हर किसान के बैंक खाते में 18,000 रुपये मिलेंगे। और बंगाल में जहां-जहां चुनाव हो चुके हैं वहां अधिकारी किसानों की सूची बनाना शुरू कर दें।