TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Presidential election: ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ विपक्ष से एकजुट होने का किया आह्वान

West Bengal: पश्चिम बंगाल विधानसभा कार्यवाही के दौरान जारी बहस के मध्य बोलते हुए सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा तथा भाजपा के खिलाफ जारी उनकी इस लड़ाई में सभी विपक्षी दलों को एक साथ आने का आह्वान किया।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Deepak Kumar
Published on: 16 March 2022 4:57 PM IST
cm Mamata Banerjee
X

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (social media)

West Bengal: पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने विधानसभा में अपने वक्तव्य के दौरान भाजपा (BJP) के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एक होकर लड़ने के का आह्वान किया। इस दौरान ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने भाजपा (BJP) आगामी राष्ट्रपति चुनाव और अन्य मुद्दों को लेकर विशेष रूप से विपक्ष को एकजुट होकर रहने की बात कही है।

ममता (Mamata Banerjee) बीते कुछ समय से लगातार देशभर में भाजपा विरोधी आंदोलन चला रही हैं। इस आंदोलन के अनुरूप वह देशभर के विभिन्न प्रान्तों में भ्रमण कर वहां के राजनीतिक दलों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ समान रूप से एकजुट करने का काम कर रही हैं।

भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वॉक आउट

बुधवार को जारी पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) कार्यवाही के दौरान जारी बहस के मध्य बोलते हुए सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government) पर जमकर निशाना साधा तथा भाजपा के खिलाफ जारी उनकी इस लड़ाई में सभी विपक्षी दलों को एक साथ आने का आह्वान किया। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के वक्तव्य के चलते पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में भाजपा विधायकों जमकर हंगामा कर दिया। हंगामा करने के साथ ही भाजपा विधायकों ने जारी कार्यवाही के दौरान विधानसभा से वॉक आउट भी कर दिया।

अगला निशाना राष्ट्रपति चुनाव

उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखण्ड, गोवा, मणिपुर और पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद अब राजनीतिक दलों का अगला निशाना राष्ट्रपति चुनाव है, जो कि 2024 की पहली छमाही में आयोजित होना है। राष्ट्रपति चुनाव के विषय में बोलते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि भाजपा के मुताबिक वह छोटे-छोटे दलों का सहयोग प्राप्त कर राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कर सकते हैं लेकिन यदि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर साथ खड़े रहे तोह राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा को हराया जा सकता है। इसी के साथ ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में विपक्ष अपना उम्मीदवार खड़ा कर भाजपा और एनडीए को तगड़ी चुनौती दे सकता है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story