×

बंगाल: विधायक देबाश्री रॉय ने टीएमसी से दिया इस्तीफा, वजह जान हो जाएंगे हैरान

मिथुन दा को ममता बनर्जी ने राज्यसभा का सांसद बनाया था, लेकिन ममता दी से मतभेद होने के बाद उन्होंने टीएमसी से नाता तोड़ लिया था और अब वह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

Newstrack
Published on: 15 March 2021 4:15 PM IST
बंगाल: विधायक देबाश्री रॉय ने टीएमसी से दिया इस्तीफा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
X
देबाश्री रॉय ने टिकट न मिलने पर नाराज होकर इस तरह का कदम उठाया है। बता दें कि उनस पहले भी कई नेता टीएमसी का साथ छोड़ चुके हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं। वैसे-वैसे टीएमसी का साथ छोड़ने वाले नेताओं की तादाद बढ़ती जा रही है।

इसी कड़ी में अब अगला नाम देबाश्री रॉय का भी जुड़ गया है। विधायक देबाश्री रॉय ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि टीएमसी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया था।

उन्होंने टिकट न मिलने पर नाराज होकर इस तरह का कदम उठाया है। बता दें कि देबाश्री रॉय से पहले भी कई नेता टीएमसी का साथ छोड़ चुके हैं।

BJP vs TMC बंगाल: विधायक देबाश्री रॉय ने टीएमसी से दिया इस्तीफा, वजह जान हो जाएंगे हैरान(फोटो:सोशल मीडिया)

कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का एलान, बंगाल चुनाव में उतारे ये दिग्गज, देखें पूरी लिस्ट

ये दिग्गज नेता टीएमसी का साथ छोड़कर थाम चुके हैं बीजेपी का हाथ

1 शुवेंदु अधिकारी

2.राजीब बनर्जी

3.बैशाली डालमिया

4.प्रबीर घोषाल

5.रुद्रनील घोष

6.रथिन चक्रवर्ती

7.दिनेश त्रिवेदी

8.सुशांत पाल

9.विश्वजीत दास

10.सुनील सिंह

11.मुकुल रॉय

12.अर्जुन सिंह

13.शोभन चटर्जी

14.सव्यचासी दत्ता

15.अनुपम हाजरा

16.सौमित्र खान

17.भारती घोष

18.शंकु देब पांडा

19.मिहिर गोस्वामी

JNU के बाद बंगाल की सियासत में आयशी, CPM ने इस सीट से चुनाव में उतारा

West Bengal बंगाल: विधायक देबाश्री रॉय ने टीएमसी से दिया इस्तीफा, वजह जान हो जाएंगे हैरान(फोटो:सोशल मीडिया)

मिथुन दा को ममता ने भेजा था राज्यसभा, बाद में तोड़ लिया टीएमसी से नाता

मिथुन दा को ममता बनर्जी ने राज्यसभा का सांसद बनाया था, लेकिन ममता दी से मतभेद होने के बाद उन्होंने टीएमसी से नाता तोड़ लिया था और अब वह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

मिथुन दा पहले ऐसे शख्स नहीं है जो टीएमसी छोडकर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। बल्कि उनसे पहले भी टीएमसी के कई बड़े नेता ममता बनर्जी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।

बंगाल चुनाव: भाजपा के टिकट पर इस सीट से ‘अंजना’, ‘अर्नब’ और ‘तनुश्री’ लड़ेंगे चुनाव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story