×

West Bengal Election: बंगाल में आज 34 सीटों पर हुए 75% से ज्यादा मतदान

कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण का मतदान हो रहा है। 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 26 April 2021 2:42 AM GMT (Updated on: 26 April 2021 2:04 PM GMT)
मतदान के लिए लाइन में लगी महिलाएं
X

मतदान के लिए लाइन में लगी महिलाएं (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

कोलकाता: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण का मतदान हो रहा है। 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण का मतदान हो रहा है। 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।मुर्शिदाबाद और पश्चिमी बदर्वान में सबसे ज्यादा 9-9 सीटे हैं। इस चरण के चुनाव में सबकी नजर भवानीपुर सीट पर है, क्योंकि सीएम ममता बनर्जी विधायक हैं। इस बार ममता बनर्जी भवानीपुर की जगह नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं। सातवें दौर के मतदान के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल सख्ती से पालन किया जा रहा है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं।


Live Updates

  • 26 April 2021 2:04 PM GMT

    11,376 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान

    भारत चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चरण 7वें में 34 एसी में 11,376 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक 75.06% मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में चल रहे चुनावों के दौरान 332.94 करोड़ रुपये की जब्ती हुई।

  • 26 April 2021 12:48 PM GMT

    शाम 5.31 बजे तक हुआ 75.06 फीसदी मतदान

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण छोटे-मोटे हंगामें के बीच मतदान केंद्रों पर वोट जोर-शोर से पड़ें। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में शाम 5.31 बजे तक 75.06% मतदान हुआ।

  • 26 April 2021 10:44 AM GMT

    67.27 प्रतिशत हुआ मतदान

    छोटे-छोटे घटनाओं के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, बंगाल में दोपहर 3.31 बजे तक 67.27% मतदान हुआ।

  • 26 April 2021 9:52 AM GMT


    सातवें चरण में भी हिंसा की घटनाएं

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत सोमवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान जारी है। आसनसोल क्षेत्र से टकराव की कुछ घटनाएं सामने आईं जहां तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सायोनी घोष ने दावा किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र पर अवरोध पैदा करने की कोशिश की। जमूरिया विधानसभा क्षेत्र में वाम मोर्चे की उम्मीदवार आइशी घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके एजेंट को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खंडन किया।


  • 26 April 2021 9:05 AM GMT


    1.30 बजे तक 55.12 फीसदी वोटिंग
    पश्चिम बंगाल में सातवें चरण का मतदान जारी है। दोपहर डेढ़ बजे तक 55.12 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।


  • 26 April 2021 9:04 AM GMT


    मालदा में हंगामा
    सातवें चरण के मतदान दौरान मालदा में कई जगहों पर बवाल हुआ है। जिले के चांचल विधानसभा क्षेत्र में कथित तौर पर तृणमूल समर्थक दंपती पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। दोनों को चांचल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
    वहीं रतुआ विधानसभा क्षेत्र के पिंडोलतला स्थित 149 नंबर बूथ पर संयुक्त मोर्चा के पोलिंग एजेंट को नहीं बैठने दिया गया। आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। गाजोल विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ के अंदर खड़ी बाइक पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्टिकर लगा था। इसकी वजह से वहां हंगामा शुरू हो गया।


  • 26 April 2021 6:56 AM GMT


    टीएमसी ने सीआरपीएफ पर लगाया आरोप
    टीएमसी ने सीआरपीएफ पर अपने कार्यकर्ता को पीटने का आरोप लगाया है। टीएमसी का कहना है कि पश्चिम बर्द्धमान जिले के पनदाबेस्वर सीट के बूथ नंबर 217 पर सीआरपीएफ ने टीएमसी कार्यकर्ता की पिटाई की और उसे बूथ के अंदर जाने नहीं दे रहे हैं।


  • 26 April 2021 6:56 AM GMT


    37.72 फीसदी मतदान

    बंगाल में 11 बजे तक 37.72 फीसदी मतदान हुआ है। दक्षिण दिनाजपुर में 39.59 फीसदी, मालदा में 40.15 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 42.43 फीसदी, दक्षिण कोलकाता में 27.56 फीसदी और पश्चिम बर्दवान में 34.17 फीसदी मतदान हुआ है।


  • 26 April 2021 6:55 AM GMT



    नुसरत जहां का चुनाव आयोग पर हमला

    टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने आज अपना वोट डाला। इस दौरान नुसरत ने चुनाव आयोग पर निशाना सधा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जब सब खत्म हो गया, तब प्रचार पर रोक लगाई, क्या चुनाव आयोग पहले सो रहा था?


  • 26 April 2021 4:27 AM GMT


    ममता बोलीं, कोरोना की चिंता ना करें, निर्भिक होकर करें वोट


    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से वोट करने की अपील की है। ममता बनर्जी ने कहा कि जनता कोरोना की चिंता नहीं करें। अधिक से अधिक संख्या में मतदान कंद्रों पर पहुंचकर निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। मुख्य सचिव को कोरोना मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था बनाने को कहा गया है। ममता ने प्रदेश की जनता से कहा मैं आपकी पहरेदार हूं।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story