×

West Bengal Election: बंगाल में मतदान खत्म, 78.36 फीसदी पड़े वोट

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत शनिवार को प्रदेश में 45 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

Dharmendra Singh
Published on: 17 April 2021 2:51 AM GMT (Updated on: 17 April 2021 1:52 PM GMT)
वोट देने के लिए कतार में लगीं महिलाएं
X

वोट देने के लिए कतार में लगीं महिलाएं (फोटो: सोशल मीडिया)

लखनऊ: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गए। पांचवें चरण के तहत शनिवार को प्रदेश में 45 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। बूथ से 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई। इन सीटों पर कुल 342 उम्मीदवारों के भाग्य फैसला होगा। उत्तर 24 परगना, पूर्ब बर्धमान, नादिया, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जैसे जिलों की सीटें शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने ट्वीट कर भारी मतदान की अपील की है। मतदान के हर अपडेट्स के लिए Newstrack के साथ जुड़े रहें...

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।


Live Updates

  • 17 April 2021 1:50 PM GMT

    मतदान के बीच भाजपा उम्मीदवार के काफिले पर हमला

    मतदान के दौरान उत्तर 24 परगना के कामरहटी से भाजपा उम्मीदवार राजू बनर्जी के काफिले पर बम और पत्थर से हमला हुआ है। जिसके बाद राजू ने चुनाव आयोग में हमले की शिकायत दर्ज कराई है।

  • 17 April 2021 1:45 PM GMT

    शाम 6:30 तक 78.36 फीसदी मतदान

    चुनाव आयोग के मुताबिक, बंगाल में शाम साढ़े छह बजे तक 78.36 फीसदी मतदान हुआ है।


  • 17 April 2021 1:01 PM GMT

    5 बजे तक 78.36 फीसदी मतदान

    पश्चिम बंगाल में वोटिंग को लेकर उत्साह दिख रहा है। शाम 5 बजे तक 78.36 फीसदी मतदान हुआ


  • 17 April 2021 11:47 AM GMT

    सवा चार बजे तक 69.40 फीसदी मतदान

    पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के पांचवें चरण में 45 सीटों पर शाम सवा चार बजे तक 69.40 फीसदी मतदान हुआ है।




  • 17 April 2021 10:47 AM GMT

    उत्तर 24 परगना के बीजापुर में विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाने नहीं दिया जा रहा है, जिसके बाद तृणमूल और भाजपा समर्थकों में झड़प हुई।

  • 17 April 2021 10:47 AM GMT

    बंगाल के पांचवें चरण में 3:15 बजे तक 62.40% मतदान


  • 17 April 2021 6:52 AM GMT



    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है। मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। 11:30 बजे तक 36.02 फीसदी मतदान हुआ है।


  • 17 April 2021 6:40 AM GMT


    बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

    पश्चिल बंगाल के पांचवे चरण के चुनाव में हिंसा जारी है। बंगाल के बिधाननगर विधानसभा क्षेत्र के शांति नगर इलाके में टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हुई है। दोनों पार्टियों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए हैं। कार्यकर्ताओं के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है।


  • 17 April 2021 6:39 AM GMT


    ममता के टेप की जांच करे SIT: बीजेपी

    ममता बनर्जी के टेप मामले को लेकर हमलावार बीजेपी ने इस मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग की है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि अपने राजनीतिक हित साधने के लिए, धार्मिक आधार पर एक समुदाय के वोट प्राप्त करने के लिए जानबूझकर ऑडियो वायरल किया गया। इसकी एसआईटी से जांच होनी चाहिए।


  • 17 April 2021 6:38 AM GMT


    वोट नहीं डाल पाए रोशन गिरि

    गोजमुमो बिमल गुरुंग गुट के महासचिव रोशन गिरी वोट नहीं डाल पाए, क्योंकि उनका वोटर लिस्ट में नहीं था। साल 2017 के आंदोलन के बाद भूमिगत हुए बिमल गुरुंग और उनके समर्थक नेताओं के नाम को वोटर लिस्ट से काट दिया गया था। इसके बाद टीएमसी के साथ समझौता और पहाड़ वापसी के बाद नेताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए गए थे।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story